![kapil-sharma gets mumbai-police-summon on-fraud-case, कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिला CIA का समन, धोखाधड़ी का है मामला, कपिल शर्मा की ख़बरें](/wp-content/uploads/2021/01/kapil-sharma_optimized.jpg)
kapil-sharma gets mumbai-police-summon on-fraud-case
मुंबई (समयधारा) : साल 2021 की शुरुआत भी बॉलीवुड(Bollywood) के लिए थोड़ी से मुसीबत लेकर आई है l
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को Central Intelligence Agency के API सचिन वेज ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया।
मंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जब्त की गई नकली रजिस्टर्ड कारों के संबंध में कपिल शर्मा को बुलाया था।
कपिल शर्मा अपने बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे।
द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
कपिल ने अपनी वैनिटी वैन बनाने के लिए छाबड़िया को पैसे दिए थे। जब छाबड़िया ने काम पूरा नहीं किया तब जाकर कपिल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया।
कपिल शर्मा को पुलिस ने शिकायत के संबंध में बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया था।
kapil-sharma gets mumbai-police-summon on-fraud-case
कपिल ने बयान में कहा है कि दिलीप छाबड़िया को पैसे देने के बाद भी उनकी वैनिटी वैन उन्हें नहीं मिली।
कपिल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया को इस काम के लिए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान कर दिया है।
कपिल के वर्कफ्रांट की बात की जाए तो आगामी परियोजना के लिए कपिल ने नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है।
अब कपिल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नजर आएगे। कपिल ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी।
उन्होंने ट्वीट किया था कि अफवाहों पर विश्वास न करें। केवल मुझपर भरोसा करें। मैं जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा हूं और यह शुभ समाचार है।