breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

Rakhi Sawant बनी फातिमा,बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग गुपचुप किया ‘निकाह’, हुई ट्रोल

राखी के निकाह की जो फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही है उनमें राखी सावंत और आदिल हाथ में अपना मैरिज सर्टिफिकेट लिए हुए है। एक वीडियो में काजी दोनों को निकाह पढ़ा रहा है।

Rakhi-Sawant-changed-her-name-as-Fatima-after-nikah-with-Adil-Khan-Durrani

छोटे पर्दे की ड्रामा क्वीन राखी सांवत(Rakhi-Sawant)एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध गई है।

लेकिन इस बार राखी सावंत ने फातिमा बनकर अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी(Adil-Khan-Durrani) के साथ निकाह कर(Rakhi-Sawant-Nikah)लिया है।

जी हां, आदिल दुर्रानी संग निकाह के लिए राखी सावंत ने अपना नाम बदलकर फातिमा कर लिया और इस्लाम धर्म अपना लिया।

इतना ही नहीं, राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग निकाह सात महीने पहले किया था,जिसका खुलासा अब हुआ(Rakhi-Sawant-changed-her-name-as-Fatima-after-nikah-with-Adil-Khan-Durrani-7-months- before)है।

Rakhi-Sawant-changed-her-name-as-Fatima-after-nikah-with-Adil-Khan-Durrani-7-months-before
राखी सावंत बनी फातिमा

राखी सावंत बिग बॉस(Bigg Boss)की सर्वाधिक मनोरंजक कंटेस्टेंट रही है और एक बार वह बिग बॉस में अपने पूर्व पति रितेश(Rakhi Sawant marriage with Ritesh)के साथ घर में एंटर हुई थी।

जिसके बाद दोनों की शादी टूट गई। चूंकि शो में ही इस बात का खुलासा हो गया था कि राखी सावंत के तत्कालीन पति रितेश पहले से ही शादीशुदा है और पहली शादी से उनके एक बेटा भी है।

रितेश से शादी टूटने के बाद राखी सावंत फिर से अपने लिए लाइफ पार्टनर ढूढ़ने निकल पड़ी।ऐसे में उनकी लाइफ में आदिल खान दुर्रानी ने दस्तक दी।

आदिल को राखी सावंत डेट करने लगी और खुश रहने लगी।दोनों की फोटोज अक्सर इंटरनेट की सुर्खियां बनने लगी।

Khatron Ke Khiladi 11:Oops! राखी सावंत ने उगल दिया विनर का नाम !!

लोग आदिल पर आएं राखी के दिल को लेकर उनका मजाक भी बनाने लगे और टीवी की दुनिया में ड्रामा क्वीन राखी सावंत(Rakhi Sawant)फिर से सुर्खियों में आ गई।

अब खबर आ रही है कि राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग निकाह कर लिया है और निकाह के लिए राखी सावंत ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम फातिमा रख लिया(Rakhi-Sawant-changed-her-name-as-Fatima-after-nikah-with-Adil-Khan)है।

सोशल मीडिया पर राखी सावंत के निकाह के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो(Rakhi Sawant Nikah photos-videos viral) रहे है।

जिन्हें देखकर जहां एक ओर लोग लव-जिहाद का एंगल बैठा रहे है तो वहीं कुछ लोग आदिल से सहानुभूति जता रहे है कि उन्होंने राखी सावंत के साथ निकाह किया(Rakhi-Sawant-changed-her-name-as-Fatima-after-nikah-with-Adil-Khan)है।

OMG! पुरुषों को बिस्तर पर सुख देने वाली बात पर ये क्या बोल बैठी रावी सावंत

यानि कुल मिलाकर कहा जाएं तो राखी सावंत की यह शादी यानि निकाह भी ट्रोल हो रहा है।

राखी के निकाह की जो फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही है उनमें राखी सावंत और आदिल हाथ में अपना मैरिज सर्टिफिकेट लिए हुए है। एक वीडियो में काजी दोनों को निकाह पढ़ा रहा है।

एक ड्रामा क्वीन का बार-बार विवाह देख लोग कह रहे है कि राखी सावंत ने सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए अब निकाह किया है।

इतना ही नहीं, कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि राखी सावंत का यह कहना कि उनका निकाह आदिल से सात महीने पहले हुआ है। सब झूठ है और लाइमलाइट बटोरने का एक हथकंडा मात्र है।

हालांकि कुछ लोग यह भी पूछ रहे है कि आदिल ने आखिर यह निकाह क्यों छुपाया? सवाल कई है और लोग राखी सावंत को फातिमा बनने और निकाह करने पर ट्रोल कर रहे(Rakhi-Sawant-changed-her-name-as-Fatima-after-nikah-with-Adil-Khan)है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत से अब आदिल भी पीछा छुड़ाना चाहते है। इसलिए अब राखी सावंत ने ही मीडिया में अपने निकाह की बात रखकर उनपर प्रेशर बनाने की कोशिश की है।

सच्चाई क्या है…यह तो राखी सावंत और आने वाला वक्त ही बताएंगा। फिलहाल सबकी राखी सावंत अब फातिमा बनकर एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही है।

 

Bigg Boss 14 finale:आखिरकार रुबीना दिलाइक ने जीती बिग बॉस14 की ट्रॉफी,बनी विजेता

 

Exclusive BiggBoss14 Finale से पहले वोटिंग ट्रेंड को जान रुबीना के फैंस हो जायेंगें घायल !!

 

Abhinav Shukla को है ये गंभीर बीमारी,खुद पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

 

 

 

 

 

 

 

 

Rakhi-Sawant-changed-her-name-as-Fatima-after-nikah-with-Adil-Khan

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button