Elimination BiggBoss 15 : जानियें क्यों नहीं होगा कोई भी BB के घर से बेघर
BB15 Weekend ka Vaar : आज राज कुंद्रा, प्रतिक, उमर सहित घर के सभी सदस्य उछालेंगे एकदूसरें पर जमकर कीचड़
salman khan bb15 weekend ka vaar no elimination in biggboss house this week
मुंबई (समयधारा) : इस बार बिग बॉस 15 की TRP काफी कम है l
मेकर्स इसे बंद करने का फैसला भी ले सकते है या शायद इसे जल्द समय से पहले बंद कर दे l कारण दिखावटी और बोरिंग सदस्य l
पर भाई जान सलमान खान के वीकेंड के वार(Weekend Ka Vaar) में इस बार कुछ अलग होने वाला है l
कल यानी शनिवार के एपिसोड में आपने देखा की सलमान खान किस तरह से उमर और प्रतिक सहित जय की क्लास लगाते है l
Bigg Boss 15 के लिए सलमान खान ने वसूली इतनी फीस,सुनकर उड़ेंगे होश!
Anupama सीरियल में आने वाले है कई धमाकेदार Twist..? बा करेगी बड़ा धमाका..!
वही प्रोमो में आपने देखा होगा की आज का एपिसोड कीचड़ वाला होगा l
पर इन सब के बीच हम आपके लिए लाये है एक्सक्लूसिव और कन्फर्म खबर
वो है कि इस बार कोई भी एलिमिनेट नहीं होगा यानी की इस बार घर से बेघर कोई भी सदस्य नहीं होगा l
Bigg Boss OTT:राकेश बापट ने किया शमिता शेट्टी को मॉर्निंग किस,वीडियो हुआ वायरल
वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में एलिमिनेशन का भी दौर होगा पर इस बार कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा l
इस बार नॉमिनेटेड सदस्यों उमर रियाज, राजीव अदातिया, शमिता शेट्टी, सिंबा नागपाल, जय भानुशाली,
प्रतीक सेहजपाल और नेहा भसीन में से किसी एक सदस्य की छुट्टी होने वाली थी ऐसा लग रहा था पर ऐसा होगा नहीं l
Diwali पर रिलीज़ हुए नई फिल्मों को देखें वो भी Free-Free-Free
salman khan bb15 weekend ka vaar no elimination in biggboss house this week
अफसाना खान के जाने के बाद मेकर्स को यह डिसिशन लेना पड़ा l वही आज के एपिसोड में उमर और प्रतिक के बीच जबरदस्त लड़ाई होगीl
आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार घर में फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan),
सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और श्रावरी वाघ (Sharvari Wagh) नजर आने वाले हैं।
Bigg Boss15:सलमान खान ने माइशा के बाद इस सदस्य को भी किया घर से बेघर
ये सितारे घर में आकर अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका और बंटी और बबली 2 का प्रमोशन करेंगे।
इन सितारों के साथ स्टेज पर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी खूब मस्ती करने वाले हैं।
दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस 15 के घर से पहले ही 2 सदस्य घर से बेघर हो चुके हैं।
कंगना रनौत के कटु बोल-‘भीख में मिली आजादी’,विपक्ष का हमला-वापस लो पद्म सम्मान,गिरफ्तार करों
salman khan bb15 weekend ka vaar no elimination in biggboss house this week
बीते हफ्ते राकेश बापट को मेकर्स ने पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जिसकी वजह से वो पहले ही घर से बाहर हो चुके हैं। उधर, अफसाना खान को मेकर्स ने रातोंरात घर से निकाला था।
अफसाना खान ने लड़ाई के दौरान खुद चाकू उठाकर मारने की कोशिश की थी।
जिसके बाद उन्हें बिग बॉस के निर्माताओं ने घर से बाहर कर दिया है। ऐसे में संभव है इस हफ्ते कोई भी नॉमिनेटेड सदस्य बेघर नहीं हो सकेगा।
Bigg Boss 14 finale:आखिरकार रुबीना दिलाइक ने जीती बिग बॉस14 की ट्रॉफी,बनी विजेता