breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़काबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

बड़ी खबर : मशहूर चरित्र अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन

तीन बार की नैशनल अवॉर्ड  विजेता सुरेखा सीकरी का कार्डिएक अरेस्ट से 75 साल की उम्र में निधन

Three time National Award winner Surekha Sikri dies of cardiac arrest 

मुंबई (समयधारा) : बॉलीवुड को कोरोना काल में एक के बाद एक झटके लग रहे है l 

पिछले दिनों दिलीप कुमार के निधन के बाद अब बालिका वधु की ‘दादी सा’ सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया l 

सुरेखा सीकरी 75 साल की थीं और पिछले दिनों उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।

तीन बार की नैशनल अवॉर्ड  विजेता सुरेखा सीकरी कई फिल्मों और सीरियलों में अपनी ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकीं है यह अभिनेत्री l 

dilip kumar funeral-दिलीप कुमार हुए सुपुर्द-ए-खाक,फैंस ने कहा अलविदा

सुरेखा सीकरी के परिवार ने उनके निधन की जानकारी मीडिया को दी है।

हिंदी सिनेमा का मुगले आजम नहीं रहा, 98 की उम्र में उनका निधन

सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था। उनके मैनेजर विवेक सिधवानी ने मीडिया को बताया,

‘तीन बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुकीं ऐक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का कार्डिएक अरेस्ट के बाद 75 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Three time National Award winner Surekha Sikri dies of cardiac arrest 

उन्हें पिछले दिनों दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था।’ सुरेखा सीकरी को पहली बार पिछले साल सितंबर में ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था।

‘राम तेरी गंगा मैली’ फेम एक्टर और ऋषि कपूर के छोटे भाई Rajiv Kapoor का निधन

कुछ दिन हॉस्पिटल में रखने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

लगभग 50 साल के अपने ऐक्टिंग करियर में सुरेखा ने किस्सा कुर्सी का, तमस, सलीम लंगड़े पे मत रो,

मम्मो, नसीम, सरदारी बेगम, सरफरोश, दिल्लगी, हरी भरी, जुबैदा, काली सलवार, रघु रोमियो, रेनकोट,

तुमसा नहीं देखा, हमको दीवाना कर गए, बधाई हो, शीर कोरमा और घोस्ट स्टोरीज जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया था।

दिलीप कुमार के निधन पर जानियें PM मोदी,अमिताभ, राहुल गाँधी सहित किसने क्या कहा

फिल्मों के अलावा सुरेखा ने बालिका वधू, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, सात फेरे,

बनेगी अपनी बात, कसर, कहना है कुछ मुझको, जस्ट मोहब्बत जैसे कई मशहूर सीरियलों में भी काम किया था।

सुरेखा सीकरी ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ऐक्टिंग में ग्रैजुएशन किया था।

Three time National Award winner Surekha Sikri dies of cardiac arrest 

उन्हें फिल्म ‘तमस’, ‘मम्मो’ और ‘बधाई हो’ के लिए 3 बार नैशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।

बॉलिवुड को एक और सदमा, मशहूर कॉमेडियन जगदीप का 81 की उम्र में निधन

नैशनल अवॉर्ड के अलावा 1989 में सुरेखा को संगीत नाटक अकैडमी अवॉर्ड भी मिला था।

यूं तो सुरेखा सीकरी ने बहुत फिल्मों और नाटकों में काम किया मगर घर-घर में उनकी पहचान टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ के किरदार दादी सा से बनी।

dilip kumar funeral-दिलीप कुमार हुए सुपुर्द-ए-खाक,फैंस ने कहा अलविदा

इस सीरियल में उनके कड़क किरदार को बेहद पसंद किया गया था।

सुरेखा सीकरी का जन्म 19 अप्रैल 1945 को दिल्ली में हुआ था। उनका बचपन अल्मोड़ा और नैनीताल में गुजरा था।

बाद में 1971 में उन्होंने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रैजुएशन किया था। सुरेखा के पिता एयरफोर्स में थे और उनकी मां टीचर थी।

सुरेखा की शादी हेमंत रेगे से हुई थी जिनसे उनका एक बेटा राहुल सीकरी है।

सुरेखा सीकरी की स्टेप सिस्टर मनारा सीकरी की शादी नसीरुद्दीन शाह से हुई थी जिनसे उनकी बेटी हीबा शाह हैं।

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button