breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

Yeh Rishta Kya Kehlata hai की ये एक्ट्रेस बनी मां,अपने नन्हें बेटे की शेयर की फोटो

मोहिना ने पहली बार अपने नवजात बेटे की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-hai-fame-Mohena-Kumari-become-mother-shared-new-born-baby-photo

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’(Yeh Rishta Kya Kehlata hai)में कीर्ति का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी(Mohena Kumari)प्रेग्नेंट थी और अभी हाल ही में वह मां बनी है।

मोहिना कुमारी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ काफी एक्टिव रही है। 

मोहिना ने पहली बार अपने नवजात बेटे की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की(Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-hai-fame-Mohena-Kumari-become-mother-shared-new-born-baby-photo)है।

मां बनने के बाद अपना अनुभव शेयर करते हुए मोहिना ने एक इमोशनल पोस्ट अपने बच्चे की झलक के साथ फैंस के साथ साझा की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari)

मोहिना कुमारी ने 15 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया है और अपने नन्हे बच्चे के हाथ का फोटो शेयर किया(Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-hai-fame-Mohena-Kumari-become-mother-shared-new-born-baby-photo)है।

इस फोटो में उनके नवजात बेटे का हाथ मोहिना कुमारी और उनके पति सुयश रावत के हाथ के ऊपर है।

इस फोटो को शेयर करते हुए मोहिना लिखती है-‘15 अप्रैल 2022 को दुनिया में हमारे पहले बच्चे ने दुनिया में कदम रखा। आप सभी ने हम पर जो प्यार, रोशनी और आशीर्वाद बरसाया है, उसके लिए धन्यवाद।‘

 

‘ये रिश्ता..’ की मोहिना कुमारी ‘कोरोना से हुई ठीक’ लेकिन भाई हो गए कोरोना पॉजिटिव

मोहिना कुमारी ने मां बनने के बाद शेयर किया अनुभव

मोहिना आगे लिखती हैं, ‘पिछले कुछ दिन इतनी तेजी से बीते हैं कि मुझे आराम से बैठकर चीजों को पूरी तरह से देखने का मौका भी नहीं मिला है।

15 अप्रैल के बाद से जिंदगी अस्पताल का बेड, बेबी नर्स, बच्चे को दूध पिलाना, बच्चे का रोना, बच्चे को शांत कराना, नींद नहीं आना, दवाएं और निश्चित रूप से रिकवरी।

सुयश और मैंने एक साथ कई तरह की भावनाओं का अनुभव किया है, जो हमने पहले कभी महसूस नहीं किया था।

हम मजबूत, पॉजिटिव, सोचने वाले और हमेशा एक दूसरे की परवाह करते रहे। हम जानते थे कि हम जिस यात्रा पर हैं वह हमारे लिए जिंदगी बदलने वाली रही है और होगी।‘

Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-hai-fame-Mohena-Kumari-become-mother-shared-new-born-baby-photo


 

इससे पहले भी मोहिना कुमारी ने अपने वर्चुअल बेबी शॉवर का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था।

मोहिना ने स्टार प्लस(Star Plus)के लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की ननद कीर्ति का रोल प्ले किया था लेकिन शादी होने के कारण शो को बीच में ही छोड़ दिया था।

उनकी शादी उत्तराखंड के राजनीतिक घराने में हुई है।

कोरोना की पहली लहर में मोहिना कुमारी और उनके पति कोरोना संक्रमण से ग्रस्त भी हुए(Mohena Kumari test covid-19positive)थे।

हालांकि फिर ठीक होने के बाद उन्होंने अपने उस अनुभव को भी फैंस के साथ साझा किया था।

 

 

Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-hai-fame-Mohena-Kumari-become-mother-shared-new-born-baby-photo

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button