breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़काबिजनेसबिजनेस न्यूजबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

ZEE ENT. और SONY Pictures हुए साथ-साथ, दर्शकों को होगा फायदा

जी एंटरटेनमेंट ने सोनी पिक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक मर्जर डील पर साइन किए हैं,सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्ज की गई कंपनी में 1.575 अरब डॉलर का निवेश करेगी.

zee entertainment signs deal with sony pictures

नई दिल्ली (समयधारा) : भारत में एंटरटेनमेंट फील्ड में आज एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई l zee ने और सोनी का मर्जर हो गया है l 

इस मर्जेर से इन दोनों कंपनीज को तो फायदा होगा ही l इस मर्जर से दर्शकों को भी ढेरों फायदा होगा l   

जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने सोनी पिक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Sony Pictures Networks India Private Limited) के साथ एक मर्जर डील पर साइन किए हैं।

Sonu Sood ने कर चोरी पर तोड़ी चुप्पी-मेरी संस्था का पैसा सिर्फ जरुरतमंदो के लिए

इस बात की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। डील के मुताबिक,

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मर्ज की गई कंपनी में 1.575 अरब डॉलर का निवेश करेगी। 

22 सितंबर 2021 को हुई बोर्ड मीटिंग में इस करार को मंजूरी दे दी गई है। इस करार के तहत कंपनी और सोनी इंडिया का मर्जर होगा।

सोनी इंडिया के प्रमोटर भी मर्जर के लिए हुए करार के तहत कंपनी में ग्रोथ कैपिटल डालेंगे।

राज कुंद्रा को Porn फिल्म मामले में मिली जमानत, 50 हजार के मुचलके पर रिहा

मर्जर के बाद बनी कंपनी में जी एंटरटेनमेंट के शेयर होल्डरों की हिस्सेदारी 47.07 फीसदी होगी।

जबकि मर्ज हुई कंपनी में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ही हिस्सेदारी 52.93 फीसदी होगी।

कंपनी ने ये भी बताया है कि पुनीन गोयनका अगले पांच साल के लिए मर्जर के बाद कंपनी के MD और CEO होगे।

सोनी ग्रुप को मर्ज हुई कंपनी में मेजोरिटी डायरेक्टर नॉमिनेट करने का अधिकार होगा।

Bigg Boss 15 के लिए सलमान खान ने वसूली इतनी फीस,सुनकर उड़ेंगे होश!

इस मर्जर के लिए हुए करार के तहत जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स दोनों अपने अपना लाइनर नेटवर्क,

डिजिटल एसेट, प्रोडक्शन कारोबार और प्रोग्राम लाइब्रेरी को एक साथ मिल देंगे।

zee entertainment signs deal with sony pictures

मर्जर के लिए हुए इस करार में यह प्रावधान भी है कि प्रमोटर्स फैमली को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक करने की पूरी स्वतंत्रता होगी। 

Salman,Aamir सहित ये सेलेब्स है बेतुकी आदतों के शिकार,जानकर आप भी होंगे हैरान

जी एंटरटेनमेंट के आर गोपालन ने कहा है कि जी के कारोबार में लगातार ग्रोथ देखने को मिली है।

कंपनी के बोर्ड को पक्का विश्वास है कि इस मर्जर से जी को और फायदा होगा। दोनों कंपनियों के एक साथ आने से कंपनी को एक नई ऊर्जा मिलेगी।

इससे कंपनी के शेयर होल्डर्स को भी आगे बड़ा फायदा मिलेगा। 

Breaking News:एक्टर Sonu Sood के 6 ठीकानों पर इनकम टैक्स विभाग का ‘सर्वे’

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button