रामदेव की पतंजलि लाई कोरोना की दवा-कोरोनिल-श्वासरि, दावा-7 दिन में मरीज ठीक
अगले सोमवार को हम OrderMe नाम से एक एप लॉन्च कर रहे हैं। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे कोरोना की दवा मंगा सकेंगे : बाबा रामदेव
Ramdev Patanjali’s Coronil-Swasari medicine launch claim to cure COVID-19
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा l
विश्व में कोरोना को लेकर कई तरह की वैक्सीन तैयार है और वह सब कोरोना का खात्मा (to cure COVID-19) करने का दावा कर रहे है l
इस बीच भारत में घर-घर में अपनी पहचान बना चुके बाबा रामदेव जी के पतंजलि ने कोरोना नाशक गोली (Patanjali’s Coronil Swasari medicine) बाजार में उतारी है l
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का दावा है कि कोरोना की इस दवा से 7 दिन में 100 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं।
वहीं, तीन दिन के अंदर 69 फीसदी मरीज रिकवर हो गए यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए।
योगगुरू बाबा रामदेव ने कोरोना की आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल और श्वासरि (Coronil and Swasari,)’ को लॉन्च करते हुए यह दावा किया l
हालांकि आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजकर इस दवा के ब्यौरे मांगे है।
उन्होंने कहा अगले सोमवार को हम OrderMe नाम से एक एप लॉन्च कर रहे हैं।
इस एप के जरिए आप घर बैठे कोरोना की दवा मंगा सकेंगे
गौरतलब है की पतंजलि(Patanjali) की कई तरह की दवाएं बाजार में उपलब्ध है l जिससे कई असाध्य रोगों के इलाज का दावा किया जाता है l
Ramdev Patanjali’s Coronil medicine launch claim to cure COVID-19
वही कोरोना को लेकर काफी दिनों से रामदेव बाबा की पतंजलि दवाओं के खोज में लगी थी l
अब बाबा रामदेव के इस दावें में कितनी सच्चाई है l यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l
अब बात करते है भारत में फैली कोरोना महामारी के आंकड़े की तो,
देश में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है l
राजधानी दिल्ली में तो कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 62,000 के पार पहुँच गयी है l तो मुंबई में भी 67 हजार संक्रमित हो चुके है l
आज कोरोना के कुल 14,933 नए केस दर्ज किये गए l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,40,215 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 1,78,014 हैl
पिछले 24 घंटे में 312 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गयी है l
Ramdev Patanjali’s Coronil medicine launch claim to cure COVID-19
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10,994 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 2,48,190 मरीज ठीक हो चुके हैl
पिछले 15 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l
- 15 जून – 11,502 नए केस
- 16 जून – 10,667 नए केस
- 17 जून – 10,974 नए केस
- 18 जून – 12881 नए केस
- 19 जून – 13,586 नए केस
- 20 जून – 14,516 नए केस
- 21 जून – 15,413 नए केस
- 22 जून – 14,821 नए केस
- 23 जून – 14,933 नए केस
india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 440215
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
वही राज्यों में महाराष्ट्र-135796 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
इसके पीछे दिल्ली-62655,तमिलनाडू-62087, गुजरात-27825, उत्तरप्रदेश-18322,
राजस्थान-15232, पश्चिमबंगाल-14358, मध्यप्रदेश-12078 सहित कई राज्य आते है l
Ramdev Patanjali’s Coronil medicine launch claim to cure COVID-19