
good-life-medical-social-work-and-free-health-therapy
नई दिल्ली, (समयधारा) : Good Life Medical ने एक बार फिर उठाया समाज सेवा की तरफ एक कदम l
जी हाँ जब हम बात करते है समाज सेवा की तो गुड़ लाइफ मेडिकल (GOOD LIFE MEDICAL) का नाम दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में इन दिनों काफी आगे आ रहा है l
यह कंपनी न सिर्फ मुफ्त स्वास्थ्य देने में तो आगे है ही पर समय-समय पर वह न जाने कई समाज सेवा का काम भी करती है l
पिछले दिनों गुड़ लाइफ मेडिकल (GOOD LIFE MEDICAL) ने दिल्ली एनसीआर में ठंड से ठिठुरते कई गरीब लोगों में मुफ्त में कम्बल बाटने का काम किया l
इस काम में उनके साथ 30 से 40 वोलेंटर थे l
गुड़ लाइफ मेडिकल (GOOD LIFE MEDICAL) फ्री में सभी बिमारियों का ईलाज करती है l उनके कई शाखाएं पूरी दिल्ली व आसपास के राज्यों में है l
यह कंपनी मुफ्त में ईलाज के साथ-साथ समय-समय पर समाज सेवा का काम भी करती है l
इस कंपनी की यंग डायरेक्टर मिस कामिनी मैडम काफी समय से स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुडी हुए है l
कई इंटरनेशनल कम्पनी में इन्होने काफी अहम् पदों पर काम किया है l
भारत में कई स्वास्थ्य विदेशी कंपनी को आगे बढाने में कामिनी मैडम का हाथ है l

good-life-medical-social-work-and-free-health-therapy
अपनी उदार व सबकी प्यारी कामिनी मैडम लाइफ में सभी को अच्छी सेहत से भरी जिंदगी देना चाहती है l
अपने इस छोटे से जीवन में उन्होंने न जाने कई बड़े-बड़े कारनामे किये है l
अगर आप भी स्वास्थ्य से जुड़कर कुछ समाज सेवा का काम करना चाहते है तो आप गुड़ लाइफ मेडिकल (GOOD LIFE MEDICAL) से जुड़ सकते है l
इनकी वेबसाइट पर जाकर आप संपर्क कर सकते है (www.goodlifemedical.in)
या फिर आप इस नंबर पर कांटेक्ट कर सकते है l ( 8512879879)
good-life-medical-social-work-and-free-health-therapy