breaking_newsअन्य ताजा खबरेंघरेलू नुस्खेहेल्थ
Trending

कुछ भी खाते ही पेट में हो जाता है भारीपन? इन नुस्खों से तुरंत मिलेगी राहत

यदि आपके पेट में भी बहुत गैस बनती है और आप इससे तुरंत छुटकारा चाहते है तो आज हम आपके लिए इसका निवारण लेकर आएं है।

Peit-ka-bharipan-kaise-kam-kare-how-to-get-rid-of-gas-and-pain

क्या आप भी पेट के भारीपन से परेशान है? कुछ भी खाते ही आपको पेट में भारीपन और गैस होने लगती है?

आजकल का गलत लाइफस्टाइल,बे-टाइम खाना-पीना अक्सर पेट में अपच,गैस(Gas)और एसिडिटी(Acidity)सरीखी समस्याओं को जन्म दे देता है।

अक्सर कई लोग पेट में गैस बनने और भारीपन(Bloating)की परेशानी से जूझते रहते है।इतना ही नहीं,गैस की परेशानी से वे बदबू भी फैलाते है।

यदि आपके पेट में भी बहुत गैस बनती है और आप इससे तुरंत छुटकारा चाहते(Peit-ka-bharipan-kaise-kam-kare-how-to-get-rid-of-gas-and-pain)है तो आज हम आपके लिए इसका निवारण लेकर आएं है।

किसी भी बीमारी के इलाज के लिए जरुरी है कि आपको उसके होने का कारण पता हो। इसलिए आपको बता दें कि पेट में गैस बनने के बहुत से कारण हो सकते है।

how to release gas from stomach-get rid of gas and pain home remedy

जैसेकि एसिडिटी,डाइजेशन में परेशानी या अपच,पेट फूलना इत्यादि।

कारण पता लगने के बाद ही आप पेट की गैस तुरंत खत्म कर सकते है और इसके लिए देसी घरेलू उपाय(get-rid-of-gas-and-pain-home-remedy)आपके बहुत काम आ सकते है।

indigestion home remedies:गैस,अपच,एसिडिटी से है परेशान? ऐसे पाएं तुरंत आराम

पेट में भारीपन या गैस बनने के कारण-gas pain symptoms

 

– बहुत ज्यादा गर्म या ठंडा खाना खाना

– बबलगम खाना

– सिगरेट पीना या गुटके का सेवन करना

– बहुत टाइट कपड़े पहनना

– बहुत ज्यादा देर पेट दबाकर बैठे रहना

– बात करते हुए खाना खाना

– एक बार में बहुत ज्यादा खा लेना

क्या आप भी गले में जलन और खट्टी डकार से है परेशान,ये नुस्खे दिलाएंगे आराम

चलिए अब बताते है कि वे कौन से घरेलू नुस्खे है जिनकी मदद से आप पेट की गैस तुरंत खत्म कर सकते है:

Peit-ka-bharipan-kaise-kam-kare-how-to-get-rid-of-gas-and-pain:

– जीरा

– सौंफ

– केमोमाइल

– तुलसी

– दही

– किमची

– पेपरमिंट

– पार्सली

– लहसुन, काला नमक और जीरे को पानी में उबाल कर थोड़ा ठंडा होने पर दिन में तीन बार पीने से गैस में आराम मिलता है।

– एक चम्मच अजवाइन लेकर इसे पानी के साथ गटक जाएं। दिन में एक ही बार इसका सेवन करें। पेट की गैस और दर्द से भी राहत मिलेगी।

– लस्सी में काला नमक और आजवाइन डालकर पीने से भी गैस से मुक्ति मिल जाती है।

Health Tips : लहसुन है गुणों का भंडार, कोरोना हो या हार्टअटैक सब पर इसका अचूक वार

 

गैस आपके पेट में न बनें इसके लिए अपनाएं ये उपाय

Peit-ka-bharipan-kaise-kam-kare-how-to-get-rid-of-gas-and-pain:

– धीरे खाएं और खाने को ठीक से चबाएं।

– एक बार में बहुत ज्यादा खाना ना खाएं।

– खाना खाकर लेटे नहीं बल्कि कुछ देर सीधे बैंठें या बाहर टहल कर आएं।

– कमरे के तापमान के खाद्य पदार्थ खाएं, ज्यादा गर्म या ठंडे नहीं।

-दिन में ज्यादा शारीरिक काम ज्यादा करें।

 

Peit-ka-bharipan-kaise-kam-kare-how-to-get-rid-of-gas-and-pain

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button