Omicron Variant की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो मामलें, महाराष्ट्र सरकार अलर्ट
अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की दस्तक
Omicron Variant’s entry in India two cases in Karnataka Maharashtra government alert
नयी दिल्ली (समयधारा) : Omicron Covid Variant ने अब भारत में दस्तक दे दी है l
कर्नाटक में ओमिकॉन के दो मामले मिले है l दो लोग जिनकी उम्र 66 और 46 बताई गयी है वह नवंबर में भारत आये थे l
उन्हें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिकॉन होने की पुष्टि हो गयी है l
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर से पूरी दुनिया को अलर्ट मोड पर डाल दिया है।
Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक
Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक
इससे पहले राहत की बात यह थी कि अब तक इस नए वेरिएंट का एक भी मामला भारत में नहीं पहुंचा था।
और भारत सरकार अपनी तरफ से पूरी सतर्कता भी बरत रही है। पर अब यह दो नए मामले आने से देश भर में दहशत का माहौल हो गया है l
इस बीच कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है।
इन नई गाइडलाइंस को लेकर महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक नई खींचतान शुरू हो गई है।
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने महाराष्ट्र सरकार को चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार से अपील की है कि
इंटरनेशनल यात्रियों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइंस में समानता होनी चाहिए।
कोरोना वेरिएंट Omicron impact! सस्ते हो सकते है LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल
कोरोना वेरिएंट Omicron impact! सस्ते हो सकते है LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल
हालांकि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव देबाशीष चक्रवर्ती (Debashish Chakraborty) ने कहा कि
अभी हम अपनी गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं करेंगे। बाद में आधिकारिक सूत्रों से संकेत मिले हैं कि वो कुछ बदलाव कर सकते हैं।
Omicron Variant’s entry in India two cases in Karnataka Maharashtra government alert
इधर केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया था, जिसे अब केंद्र सरकार ने टाल दिया है।
एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स के शुरू करने के फैसले को टाल दिया है।
एक नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। वही अमेरिका में ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है l
दक्षिण अफ्रीका में जन्म लिए ओमीक्रोन ने यूरोप के बाद अमेरिका में भी दस्तक दे दी है।
अभी तक यह ओमीक्रोन दुनिया भर के 25 देशों में फैल चुका है। अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक शख्स में कोरोना वायरस ओमीक्रोन के संक्रमित पाए गए है।
अमेरिका में ओमीक्रोन वेरिएंट का यह पहला मामला है। नए वेरिएंट से संक्रमित होने वाले व्यक्ति का पता कैलिफ़ोर्निया में लगाया गया है।
वह 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से अमेरिका (US) लौटा और सात दिन बाद जांच में पॉजिटिव पाया गया। हालांकि उसे पूरी तरह से वैक्सीन लगाया जा चुका था।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए जापान ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बुकिंग पर पाबंदी लगा दी थी, जिसे जापान ने वापस ले लिया है।
ओमिक्रोन के खतरे के कारण आज से अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए नियम लागू,जानें यहां
जापान के ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने कहा था कि नए वेरिएंट को देखते हुए दिसंबर के अंत तक जापान में आने वाली फ्लाइट्स के लिए बुकिंग न करें।
Omicron Variant’s entry in India two cases in Karnataka Maharashtra government alert
सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना होने लगी। इसके बाद सरकार ने अपने इस कदम को वापस ले लिया है।
बता दें कि जापान में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित दो मरीज सामने आए हैं।
ओमिक्रोन के मामले में सिंगापुर ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी है कि इससे निपटने के लिए अतिरिक्त उपायों की जरूरत है,
लेकिन अगर जरूरी हुआ तो यात्रा और सामाजिक समारोह में पाबंदी लगाई जा सकती है।
इसकी वजह ये है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
धीरे धीरे कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट दुनिया में पांव पसारने लगा है। बोत्सवाना में ओमिक्रोन के19 मामले सामने आये है।
omi
Omicron Variant’s entry in India two cases in Karnataka Maharashtra government alert
दक्षिण अफ्रीका 77 मामले, ब्रिटेन में 22 मामले, नाइजीरिया में 3 ममले, दक्षिण कोरिया में 5 मामले, ऑस्ट्रिया में 1 मामले,
ऑस्ट्रेलिया में 7 मामले, बेल्जियम में 1 मामले, ब्राजील में 3, चेक गणराज्य में एक मामला समाने आया है।
इसी तरह फ्रांस में 1, जर्मनी में 9, इटली में 9, स्वीडन में 3, हांगकांग में 4, इजराइल में 4, जापान में 2, नीदरलैंड्स में 16, नॉर्वे में 2, स्पेन में 2,
पुर्तगाल में 13 मामले, कनाडा में 6 मामले, डेनमार्क में 4 मामले, अमेरिका में 1 मामले, UAE में 1 मामला अब तक सामने आये हैं।
(इनपुट एजेंसी से)