breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

World Hepatitis Day 2023:आज है वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे, जानें क्या है हेपेटाइटिस,इसके लक्षण और बचाव के उपाय

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाने का प्रमुख कारण है आम लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना। दरअसल, हेपेटाइटिस(Hepatitis)एक लिवर से संबंधित बीमारी है।

World-Hepatitis-Day-2023-today-what-is-hepatitis its-symptoms-precaution-tips

प्रतिवर्ष 28 जुलाई के दिन वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे(World Hepatitis Day 2023)मनाया जाता है। अब सवाल उठता है कि आखिर विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया(Why celebrate world Hepatitis Day)क्यों जाता है।

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाने का प्रमुख कारण है आम लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना। दरअसल, हेपेटाइटिस(Hepatitis)एक लिवर से संबंधित बीमारी है।

यदि इसका समय रहते इलाज न करवा सकें तो इंसान की मौत भी हो सकती है।

तो चलिए आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जानते है क्या है है हेपेटाइटिस,इसके लक्षण क्या है और बचाव के कौन से तरीके(World-Hepatitis-Day-2023-today-what-is-hepatitis its-symptoms-precaution-tips)है जिन्हें अपनाकर आप हेपेटाइटिस के घातक परिणामों से बच सकते है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, हेपेटाइटिस(What is Hepatitis)मुख्य रूप से एक तरीके से इंफेक्शन के कारण लिवर में उत्पन्न हुई सूजन और उस सूजन के चलते लिवर में होने वाला दुष्परिणाम है।

अगर इलाज समय पर नहीं करवाएं तो लिवर(Liver)में आई सूजन की स्थिति गंभीर हो सकती है,जिससे यह लिवर सिरोसिस और लिवर फेलियर में बदलने लगती है।

इस बात का ध्यान दें कि अधिकतर मामलों में हेपेटाइटिस के आरंभिक लक्षण दिखते ही नहीं है। इसलिए बीमारी के इलाज से ज्यादा जरुरी है कि आप इसके लक्षण पहचानकर बचाव के तरीके अपना(World-Hepatitis-Day-2023-today-what-is-hepatitis its-symptoms-precaution-tips) लें।

हेपेटाइटिस के संक्रमण पांच प्रकार के होते हैं, हेपेटाइटिस- ए, बी, सी, डी, और ई।

इनमें से बी और सी व्यक्ति के लिवर में अत्याधिक क्षति पहुंचाने के कारक बन सकते हैं और गंभीर स्थिति में इनका परिणाम लिवर कैंसर(Cancer)में भी देखने को मिल सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

हेपेटाइटिस के लक्षण:Hepatitis symptoms

रोग की गंभीरता के अनुसार हेपेटाइटिस के लक्षण अलग अलग देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि जहां शुरुवाती लक्षण उतने नजर नहीं आते वहीँ गंभीर रोग की स्थिति में लिवर को क्षति हो सकती हैं।

ऐसे में हेपेटाइटिस के निम्नलिखित लक्षण देखने को मिल सकते हैं:

-पीलिया

– पेशाब का रंग बदलना

-रोगी का अचानक वजन कम होते जाना

-पेट में गड़बड़ियां(Stomach), अपह्क, भूख में कमी या लगातार उल्टियां

-शरीर में जगह जगह खुजली महसूस होना

 

immunity booster food-fruits-बरसात के दिनों में इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करेंगे ये 6 फल

 

 

 

 

 

 

 

 

 

हेपेटाइटिस से बचाव के तरीके-Hepatitis Precaution tips

 

-जैसा कि बताया गया सबसे पहले बचाव पर विचार करें, ऐसे में नियमित लिवर फंक्शनिंग टेस्ट करवाते रहें और वैक्सीन लगवाएं जो बच्चों और वयस्कों दोनों को लगाई जाती है,

-साथ ही इंजेक्शन लगवाते वक़्त और टैटू आदि करवाते वक़्त सुनिश्चत करने कि फ्रेश सुई का इस्तेमाल किया जाए, क्योंकि इससे हेपेटाइटिस–बी का जोखिम होता है.

-साथ ही साफ़ सफाई बनाए रखें, दूषित पानी व भोजन का सेवन न करें।

-इसके अलावा इलाज की यदि बात करें तो गंभीर लिवर रोग के दौरान लिवर बायोप्सी की जाती है।

-लिवर कैंसर से लिवर को बहुत क्षति पहुँचने पर यह लिवर डैमेज होने पर लिवर ट्रांसप्लांट एक सफल इलाज है।

(इनपुट एजेंसी से भी)
World-Hepatitis-Day-2023-today-what-is-hepatitis its-symptoms-precaution-tips

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button