breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबजट 2024बिजनेसबिजनेस न्यूजविचारों का झरोखासंपादक की कलम से

Union Budget 2022-23 : जानियें इस बार क्या-क्या है सीतारमण के पिटारे में

जानियें बही खाता 2022 की सभी संभावित बातें, क्या मिलेगा क्या नहीं इस बार बजट 2022 में

Know-About-Union-Budget-2022 Budget-2021 Budget-2020

नयी दिल्ली (समयधारा) : साल 2021 खत्म होने को है और नए साल में एक बार फिर नया बजट आएगा l 

पिछले 7 सालों में मोदी सरकार के बजट से यह बजट पूरी तरह से अलग होने की उम्मीद है l

कारण इस बार एक नहीं दो नहीं पूरे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले है, और उनकी छाप बजट पर साफ़ नजर आएगी l 

Editorial on Budget:आम बजट 2021-22 किसके लिए है खास और किसके लिए बकवास

Editorial on Budget:आम बजट 2021-22 किसके लिए है खास और किसके लिए बकवास

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा इन राज्यों में चुनाव बजट के तुरंत बाद होने वाले है l

इसलिए इन राज्यों के हितों को ध्यान में रखकर ही बजट पेश होगा l खासकर उत्तर प्रदेश और पंजाब यह राज्यों पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी l

पहले एक नजर डालते है बजट 2021 और बजट 2020 पर 

Know-About-Union-Budget-2022 Budget-2021 Budget-2020

Budget 2020-21 जानिएँ विस्तार में बजट की 7 महत्वपूर्ण बातें, क्या होगा फायदा..

2020 के यूनियन बजट (Union Budget 2020) की महत्वपूर्ण बातें 

  • टैक्स के लिए वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब (Income tax ) में बड़ा बदलाव  किया। 
  • नई कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स 15फीसदी ।
  • अब 5 लाख तक जमा रकम बैंक में सुरक्षित,पहले 1 लाख थी l 

  • Know-About-Union-Budget-2022 Budget-2021 Budget-2020
  • कामकाजी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बजट, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9000 करोड़ का एलान l 
  • अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 85 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव l 
  • 100 लाख करोड़ का नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड l 
  • 99300 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए आवंटति कए गए हैं, 3000 करोड़ स्किल डेवलपमेंट के लिए l 

Budget 2021-22: जानें आपके लिए बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा?

2021 के यूनियन बजट (Union Budget 2021) की महत्वपूर्ण बातें 

तो चलिए बताते है कि केंद्रीय बजट 2021 में क्या महंगा हुआ है?

  • मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट, चार्जर
  • गाड़ियों के पार्ट्स
  • इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे-एसी,फ्रिज महंगे हुए।
  • इम्पोर्टेड कपड़े
  • सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण जैसे-LED लाइट,इन्वर्टर महंगे।
  • कॉटन
  • चमड़े का समान महंगा।
  • मसूर दाल और काबुली चने महंगे।

Budget 2021-22Live update:मोबाइल हो सकता है महंगा,कुछ पार्ट्स पर टैक्स बढ़ा

Budget 2021-22Live update:मोबाइल हो सकता है महंगा,कुछ पार्ट्स पर टैक्स बढ़ा

केंद्रीय बजट में क्या सस्ता हुआ?

  • स्टील से बने सामान
  • सोना-चांदी
  • तांबे का सामान
  • चमड़े से बने सामान

  अब बताते है यह यूनियन बजट 2022 (Union Budget 2022) कैसा हो सकता है lपेट्रोल

इस बार के बजट में आईटी सेक्टर को बूस्टर डोस मिलने की उम्मीद है l वही सरकार क्रिप्टो करेंसी को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकती है l

Know-About-Union-Budget-2022 Budget-2021 Budget-2020

यूपी और पंजाब को कई सौगातें मिल सकती है l वही आम आदमी के खाते में पेट्रोल-डीजल को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है l

शायद इस बार पेट्रोल-डीजल को GST के दायरें में लाकर आम आदमी को बड़ी सौगात दे दे l

भारत में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई नयी प्लान ला सकती है l वही  नौकरी के अवसरों में वृद्धि को लेकर कुछ नए मौके के बारें में भी बात हो सकती है l

Union Budget 2021-22 Live in Hindi : जानियें बजट भाषण की सभी पल-पल की ख़बरें

Union Budget 2021-22 Live in Hindi : जानियें बजट भाषण की सभी पल-पल की ख़बरें

दूसरी तरफ शिक्षा के अवसरों पर ध्यान देना भी सरकार की लिस्ट में हो सकता है l

सबसे बड़ा फैसला सरकार का होगा किसी भी तरह से उत्तर प्रदेश के चुनाव को जितना l जिसके लिए वह कई बड़े ऐलान कर सकती हैl

इस बजट में महिलाओं पर विशेष पैकेज की घोषणा भी हो सकती है l 5 राज्यों में महिलाओं को रिझाने के लिए सरकार इनके लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है l 

कुल मिलाकर यह बजट लोकलुभावना होगा l वही इस बजट में आम आदमी का ख़ास ख्याल रखा जाएगा यह तो तय है l 

बजट 2022 से जुड़ीं तमाम ख़बरों के लिए समयधारा से जुड़े रहे l 

UnionBudget 2021 Live : कोरोना का असर हेल्थ सेक्टर को मिले रिकॉर्ड 2.23 लाख करोड़ रुपये

UnionBudget 2021 Live : कोरोना का असर हेल्थ सेक्टर को मिले रिकॉर्ड 2.23 लाख करोड़ रुपये

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button