![mothers-day-special-happy-mothers-day-on-social-media-and-technology-2023](/wp-content/uploads/2023/05/mothers-day-special-happy-mothers-day-on-social-media-and-technology-2023.webp)
mothers-day-special-happy-mothers-day-on-social-media-and-technology-2023
मदर्स डे स्पेशल : भारत में माँ का दर्जा सर्वोच्च है।
लोग मदर्स डे (Mother’s day) पर माँ-माँ करते नहीं थकते उन्हें बधाईयाँ देने का चलन तो जैसे आम हो गया है l
रही सही कसर तो टेक्नोलॉजी ने पूरी कर दी है l पर इसी टेक्नोलॉजी को मैं दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं।
क्योंकि इसी की वजह से साल के एक दिन तो हम माँ को याद कर ही लेते है l
जिस माँ को कभी पूरे साल एक घंटा साथ में नहीं दिया, उस माँ को हम अपने कीमती समय में से
एक मिनट या कुछ लोग इससे आगे जाकर अपनी माँ के लिए पूरे 5 घंटों का समय निकाल लेते है l
Happy Mother’s day 2023-आज है मदर्स डे, जानें क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?
Sunday Thoughts-Mothers day Special:मां के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में…
वाह री दुनिया ! जिस माँ ने पूरे नौ महीने आपको अपनी कोख में रखा उसी माँ को आज आपने
अपना पूरा दिन या कुछ घंटे,मिनट दे दिए ! वाह भाई वाह ! व्हाट्स एप,फेसबुक या ट्वीटर पर स्टेटस अपडेट कर दिया
‘फीलिंग ब्लेस्ड विथ मोम’ ( माँ के साथ अपने आप को बहुत ही लकी महसूस कर रहा हूं )
वाह री टेक्नोलॉजी (technology) मान गए l जिस माँ ने हमें पैदा किया उस माँ का साथ तूने हमें दिला दिया l
Sunday Thoughts-Mothers day Special:मां के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में…
Sunday Thoughts-Mothers day Special:मां के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में…
“वाह री टेक्नोलॉजी तूने फिर माँ से मिला दिया
जिसे कभी पूछा नहीं उसे याद करवा दिया
रोज-रोज जाते थे जब हम स्कूल
उसी माँ से हमें टिफिन पैक करवा लिया
वाह री टेक्नोलॉजी तूने फिर माँ से मिला दिया
जब आते नंबर कम
उसी माँ से मार्कशीट साइन करवा लिया
वाह री टेक्नोलॉजी तूने फिर माँ से मिला दिया
पापा का गुस्सा जब होता ज्यादा
माँ से कह उनको बहला दिया
वाह री टेक्नोलॉजी तूने फिर माँ से मिला दिया
जवानी जब हुई दीवानी
माँ से कह ब्याह करवा लिया
वाह री टेक्नोलॉजी तूने फिर माँ से मिला दिया
खाने को नहीं थे चार दाने
माँ की सारी प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा जमा लिया
वाह री टेक्नोलॉजी तूने फिर माँ से मिला दिया
सोशल साईट पर धाक जमानी थी
उसी माँ का फोटो संग लगा लिया
वाह री टेक्नोलॉजी तूने फिर माँ से मिला दिया “
mothers-day-special-happy-mothers-day-on-social-media-and-technology-2023