
Ishq-Sayari Shayaris Love-Shayri
गुलाब नहीं
केसर जैसा है इश्क मेरा
बीते समय के साथ ज्यादा महकता है
देखकर आपकी मुस्कुराहट..
हम होश गवा बैठे..
हम होश में आने ही वाले थे कि..
आप फिर मुस्कुरा बैठे..
शायरी : एक खिलौना ही तो हूँ. मैं आपके हाथों का,रुठते तुम हो और टूटता मैं हूँ
एक खिलौना ही तो हूँ…
मैं आपके हाथों का…
रुठते तुम हो…
और टूटता मैं हूँ…
Love शायरी : खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब,अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती
खामोशियों से मिल रहे है
खामोशियों के जवाब
अब कैसे कहे की मेरी उनसे
बाते नही होती
Shayari in Hindi : मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है, वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है.
दिल…ने कहा की, कोई याद कर रहा है,
मैने सोचा…दिल…, मजाक कर रहा है,
फिर जब आई हिचकी,तो ख्याल आया,
की कोई अपना ही, मेसेज का इंतजार कर रहा है
Ishq-Sayari Shayaris Love-Shayri
151 Love-Sad-Life Shayaris in Hindi, 151 बेहतरीन शायरियों का कलेक्शन
दर्द शायरी : दर्द कितना खुशनसीब है-जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते है..
शायरी : जिंदगी तेरी नाराजगी से क्या होगा…मेरी मुस्कुराहट मेरी आदत में शामिल हैं…
शायरी : रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं…
रखा करो नजदीकियां,
ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं…
फिर मत कहना
चले भी गए और बताया भी नहीं. . . !
शायरी : दिल की हर बात ज़माने को बता देते है, अपने हर राज़ से परदा उठा देते है
टुटा हुआ विश्वास
और छूटा हुआ बचपन,
जिंदगी में कभी दुबारा वापस नहीं मिलता !!
” नफरतों में क्या रखा हैं ..,
मोहब्बत से जीना सीखो..,
क्योकि
ये दुनियाँ न तो हमारा घर हैं …
और …
न ही आप का ठिकाना ..,
याद रहे ! दूसरा मौका सिर्फ कहानियाँ देती हैं , जिन्दगी नहीं …
ईद की शायरी : दुआ के लिए उठे हाथ, न किसी को नुकसान पहुंचाएं,
बहुत ग़जब का नज़ारा है इस अजीबसी दुनिया का,
लोग सबकुछ बटोरने में लगे हैं खाली हाथ जाने के लिये..!
Ishq-Sayari Shayaris Love-Shayri
कभी मैं तो कभी
वक्त मुझसे जीत गया…
इस खेल में एक साल
और बीत गया…
=========

वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो
मैने कहा, प्यार साथ दे न दे, यार साथ हैं
Eid Al-Fitr 2020: ईद की मिठास भेजें इन शुभकामना संदेशों,शायरी के साथ
अगर तुम्हें पा लेते तो…
किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता…
तुम्हें खोया है तो
यकीनन कहानी लम्बी चलेगी …
==========