7 मई राशिफल – जानिए कैसा होगा आज आपका दिन

Daily Horoscope 7th May 2024 - कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता-असफलता दोनों मिल सकती है,

Astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 7th-May-2024 starsigns-zodiac-signs

7 मई  राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, मंगलवार

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (ACAries):

आज का दिन आपके लिए शुभ समाचार लेकर आयेगा l घर परिवार सभी जगह सुख शांति रहेगी l देश विदेश से शुभ समाचार भी मिल सकते है l संतान से और माता पिता दोनों से प्यार बेशुमार मिलेगा l आज आपका दिन मंगलमय होगा l  

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है। दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

आज शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे। अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है। ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 7th-May-2024 starsigns-zodiac-signs

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

आज का दिन मित्रों और स्वजनों के साथ आनंदपूर्वक बिता सकेंगे। मनोरंजक प्रवृत्तियों का भी आनंद प्राप्त होगा। व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ होने की संभावना अधिक है। साझेदारों से लाभ होगा।

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता-असफलता दोनों मिल सकती है, शनि का असर आपकी राशी पर साफ़ देखा जा सकता है, शनि के प्रकोप को शांत करना हो तो शनिवार के दिन ठीक दोपहर को 4 बजे के आसपास शनि मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा करें l सब मंगल होगा l  

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

जिंदगी में हमें सब कुछ वह नहीं मिलता जो हम चाहते है l अगर ऐसा हुआ तो किसे कोई परेशानी होगी ही नहीं l इसलिए चाहत को छोड़ कर्म पर विश्वास करना होगा l आपके कर्म ही आपको सही दिशा में ले जायेंगे l जिंदगी का हर पल एक नया सबक सिखाता हैं l  

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 7th-May-2024 starsigns-zodiac-signs

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

मुहँ में राम बगल में छुरी, कुछ इसी तरह के लोगों से आज आपका वास्ता होगा l हर दिन की तरह आज का दिन भी जा सकता है अगर आपने कुछ अलग करने की नहीं सोचीं तो, इसलियें कुछ अलग करें l गुजरा हुआ समय वापस नहीं आता l इसलियें समय का सद्पुयोग करें l 

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा।

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

आज आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढें।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 7th-May-2024 starsigns-zodiac-signs

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

आज अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा।

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

आज अपने मकान और जमीन संबंधी काम पूरे होंगे। कोर्ट संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। लक्ष्य को ध्यान में रखें। सफलता मिलने की पूरी संभावना रहेगी। आपको समय पर साथ वालों की मदद मिलती जाएगी।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

आज अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है।

astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 7th-May-2024 starsigns-zodiac-signs

नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button