breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनबिजनेसबिजनेस न्यूजलाइफस्टाइलविभिन्न खबरेंविश्वसोशल मीडिया
Trending

Rules Change: बड़ा झटका Android फोन पर whatsapp बंद.! क्या आपका फोन तो नहीं..?

Rules Change From January 2025 सस्ता-सिलिंडर महंगी कार,Whatsapp बंद, GST-UPI-FD-EPFO सहित कई बड़े बदलाव जानें क्या 2025 लगाएगा नैया पार

2025 GST UPI Cylinder Rules Changes You Should Know Whatsapp Close On Android Phone

नईं दिल्ली (समयधारा) : नए साल का आगाज हो गया l वही इस साल के पहले महीने में ही कई सारे बदलाव हो गए है l यानी न्यू रूल्स (#ruleschangein2025) लागू हो गए है l

सस्ता-सिलिंडर महंगी कार,Whatsapp बंद, GST-UPI-FD-EPFO सहित कई बड़े बदलाव जानें क्या 2025 लगाएगा नैया पारl 

आइये पहले जान लेते है, क्या हुए मुख्य बदलाव : 

  • व्हाट्स एप हो जाएगा बंद 
  • सिलिंडर के दाम 
  • यूपीआई पेमेंट 
  • मोटर कार खरीदने के नए नियम 
  • फिक्स डिपोजिट के नए नियम 
  • पेंशन निकालना 
  • GST नियम में बदलाव 
  • EPFO में बदलाव 
  • किसानों को लोन 

पति-पत्नी की ताजी-ताजी नोकझोंक-पति को उसकी पत्नी ने पूछा..

नया साल नयी उम्मीद लेकर आता है ऐसे में नए साल पर सरकार से कई उम्मीदें लोगों को होगी l 2025 साल के पहले ही महीने में कई सारे बदलाव होने वाले है जैसे की सिलिंडर की कीमतों में बदलवा से लेकर UPI पेमेंट तक वही आपके फिक्स डिपोजिट से लेकर व्हाट्स app में हुए बड़े बदलाव तक जानें सब कुछ l 

  • व्हाट्स एप हो जाएगा बंद : 1 जनवरी से कई पुराने एंड्रॉयड फोन पर Whatsapp काम करना बंद कर देगा। Whatsapp की पेरेंट कंपनी Meta ने हाल ही में यह फैसला लिया था। सैमसंग, HTC, LG, सोनी और मोटोरोला जैसी कंपनियों के कुछ पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स पर यह नियम लागू होगा।

2025 Whatsapp GST UPI Cylinder Rules Changes You Should Know

  • सिलिंडर के दाम : आज नए साल के पहले दिन सरकार ने आम लोगों को सुबह-सुबह से बड़ी राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है। 1 जनवरी 2025 से एलपीजी सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता हो गया है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर का रेट घटा दिया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम पिछली बार 1 अगस्त 2024 को रिवाइज किया गया था।आज 1 जनवरी 2025 साल का पहला दिन है। हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 1 जनवरी 2025 से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाल सिलेंडर का दाम 1804 रुपये, मुंबई में 1756 रुपये, चेन्नई में 1966 रुपये और कोलकाता में 1911 रुपये हो गया है।

Happy New Year Quotes 2025:नववर्ष है आया,शुभकामनाओं का संदेश लाया,भेंजे ऐसी Wishes,Hindi Shayari

2025 Whatsapp GST UPI Cylinder Rules Changes You Should Know

  • यूपीआई पेमेंट : RBI ने ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स को नई सौगात दी है। 1 जनवरी से अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए UPI 123Pay फीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आप 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इससे पहले तक यह लिमिट 5,000 रुपये तक हुआ करती थी।”
  • मोटर कार खरीदने के नए नियम : कार बनाने वाली ज्यादातर बड़ी कंपनियों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह नए साल में अपने कारों का दाम बढ़ाएगी। मारुति सुजुकी, हुंडई इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा से लेकर किआ मोटर्स ने पहले ही कह दिया था कि वह अपने कारों के दाम में 1 से 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके अलावा लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सडीज आदि ने भी अपने कारों के दामों को बढ़ाने का ऐलान किया है।
  • फिक्स डिपोजिट के नए नियम :“रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी से NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) और HFC (हाउसिंग फाइनेंस कंपनी) के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसमें डिपॉजिट लेने के नियम, लिक्विड असेट्स रखने का प्रतिशत और डिपॉजिट का बीमा कराने से जुड़े नए नियम शामिल हैं।

न्यूमेरोलॉजी: अपनी जन्म तारीख से जानें कैसा होगा वर्ष 2025 आपके लिए

  • पेंशन निकालना :1 जनवरी 2025 का दिन पेंशनर्स के लिए भी खास है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू कर दिया है। अब पेंशनर्स अपनी पेंशन (Pension) राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। सरकार की ओर से बीते 4 सितंबर 2024 को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के लिए केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) को मंजूरी दे दी थी।
  • GST नियम में बदलाव : 1 जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें मल्टी फैक्टर आथेंटिकेशन (एमएफए) भी शामिल है। यह प्रक्रिया उन सभी पर लागू होगी जो जीएसटी फाइल करते हैं। इसका मकसद जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाना है।

2025 Whatsapp GST UPI Cylinder Rules Changes You Should Know

  • EPFO में बदलाव : इस साल EPFO ATM कार्ड लॉन्च करने वाला है। इसकी मदद से आप अपने EPFO का पैसा कभी भी ATM से निकाल सकते हैं। इसके साथ ही PF खाताधारकों की कंट्रीब्यूशन लिमिट में बदलाव हो सकता है। अभी कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा EPF अकाउंट में कंट्रीब्यूट करते हैं। जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

2025 का न्यूमेरोलॉजिकल राशिफल: संख्याओं का प्रभाव और दिशा

  • किसानों को लोन : साल 2025 किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। किसान अब 2 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। पहले इसकी लिमिट 1.6 लाख थी। इसको लेकर सभी बैंकों को नई गाइडलाइंस लागू करने और किसानों को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, RBI ने इसको लेकर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है।

2025 Whatsapp GST UPI Cylinder Rules Changes You Should Know

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button