breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

अब गुरु गोबिंद सिंह जयंती यानी 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” मनाया जाएगा

सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को Veer Baal Diwas के रूप में मनाया जाएगा।

26-december-will-be-celebrated veer-baal-diwas-to-pay-homage-to-the-four-sons of-the-10th-guru-of-sikhs-guru-gobind-singh

नयी दिल्ली (समयधारा) : चुनावी वादों की शुरुआत हो चुकी है l

प्रधानमंत्री मोदीजी ने रविवार को घोषणा कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए

इस साल से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस (Veer Baal Diwas) के रूप में मनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि यह साहिबजादों के साहस और न्याय की खोज के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।

Alert!ओमिक्रोन की आवक के बाद अब आ गया Deltacron,यहां दर्ज हुआ पहला केस

पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह घोषणा की।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि यह ‘साहिबजादों’ के साहस और न्याय स्थापना की उनकी कोशिश को उचित श्रद्धांजलि है।

26-december-will-be-celebrated veer-baal-diwas-to-pay-homage-to-the-four-sons of-the-10th-guru-of-sikhs-guru-gobind-singh

गुरु गोबिंद सिंह के चारों पुत्रों की मुगलों ने हत्या कर दी थी।

Mobile Jokes : परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास अब एक नहीं कई फोन नंबरों होना फायदेमंद है…

इस फैसले को गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहबजादों (4 Sahibzades) को श्रद्धांजलि के तौर पर देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा,

जब साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने दीवार में जिंदा चिनवा दिए जाने के बाद शहीदी प्राप्त की थी।

इन दो महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मौत को चुना।’’

शायरी : दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,

उन्होंने आगे कहा कि माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी।

उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की।

यह समय की मांग है कि और लोगों को उनके बारे में पता चले। पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि

2018 में मैंने एक मुहिम शुरू की थी और संसद के एक-एक सांसद से मिलकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया कि,

26 दिसंबर को 4 साहिबजादों के बलिदान दिवस पर बाल दिवस मनाया जाए।

हिना खान का पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित,कहा- ‘अकेले 24 घंटे…’

आज इस ऐतिहासिक कार्य को पूरा करने के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं।

26-december-will-be-celebrated veer-baal-diwas-to-pay-homage-to-the-four-sons of-the-10th-guru-of-sikhs-guru-gobind-singh

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सिख समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए कई कदम उठा रही हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लागू किए जाने के बाद सिख समुदाय सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से खफा हो गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने इन कानूनों को निरस्त किए जाने की हाल में घोषणा की थी।

Sunday Thoughts : दिल बड़ा रखो, दिमाग ठंडा रखो 

Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button