4-Khalistani-ISI-terrorists-arrested-in-Haryana-with-weapons-and-RDX
करनाल:हरियाणा(Haryana)पुलिस ने देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम की है।
पुलिस ने खालिस्तानी(Khalistani)-आईएसआई(ISI)आतंकवादी संगठन से जुड़े पंजाब के रिहायशी चार संदिग्ध आतंकवादियों को हथियारों व RDX के साथ गिरफ्तार किया(4-Khalistani-ISI-terrorists-arrested-in-Haryana-with-weapons-and-RDX)है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 4 बजे करनाल के बसताड़ा टोल से चारों आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है।
चारों इनोवा कार में सवार होकर दिल्ली(Delhi)की तरफ जा रहे थे। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी पंजाब(Punjab)के रहने वाले गुरप्रीत, भूपेंद्र अमनदीप व परविंदर सिंह बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक,पाकिस्तान(Pakistan)के रहने वाले हरविंदर सिंह के चारों साथी हैं।
करनाल पुलिस मामले की जांच कर रही(4-Khalistani-ISI-terrorists-arrested-in-Haryana-with-weapons-and-RDX)है।
सिंघु बॉर्डर:एक शख्स की अंग-भंग करके हत्या,निहंग गिरफ्तार,7 दिन की पुलिस रिमांड
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को लेकर करनाल एसपी ने बताया कि आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा ने आदेश इनको दिए थे।
बताया जा रहा है कि चारों संदिग्ध आतंकियों(terrorists)को तेलंगाना IED भेजना था।
इनको लोकेशन पाकिस्तान से भेजी गई थी। इससे पहले ये लोग दो जगहों पर IED सप्लाई कर चुके हैं। इनके खिलाफ मधुबन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है. एसीपी इंद्री मामले की जांच करेंगे।
इनके पास से देसी पिस्टल, 31 कारतूस और 3 लोहे के कंटेनर बरामद किए गए हैं। साथ ही 1 लाख 30 हजार रूपये कैश भी बरामद किए गए हैं।3 युवक फिरोजपुर के रहने वाले हैं।
एक युवक लुधियाना का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी की जेल में दूसरे युवक से मुलाकात हुई थी।
4-Khalistani-ISI-terrorists-arrested-in-Haryana-with-weapons-and-RDX