breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Chaitra Navratri 2023 जानें कब है अष्टमी और राम-नवमी, कन्या पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त?

महाष्टमी(Maha Ashtami) या दुर्गा अष्टमी और राम नवमी (Ram Navami) या नवमी(Navami) के दिन कन्या पूजन का सर्वाधिक महत्व होता है।

Chaitra-Navratri-2023 kab-hai-Ashtami-Ram-Navami kya-hai-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा(Maa Durga) के नौ स्वरूपों की आराधना-विधिवत पूजा और व्रत किए जाते है।

इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 (Chaitra-Navratri-2023) बुधवार से शुरू हो चुके है और इनका समापन 30 मार्च 2023 गुरूवार को होगा।

नवरात्रि (Navratri-2023) में दुर्गा मां के नौ रूपों की पूजा के साथ-साथ कन्या पूजन का विशेष महत्व है।

वैसे तो साल में चार नवरात्रि आती है लेकिन गृहस्थ भक्तजनों के बीच दो ही नवरात्रि प्रमुखता से मनाई जाती है-चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि।

दोनों में ही शेरावाली माता के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना और व्रत किए जाते है। जिनका पारण कन्या पूजन के साथ किया जाता है।

Sunday thoughts:जब हम बड़े हो जाते हैं तो हमें पेंसिल के बदले में…

महाष्टमी(Maha Ashtami) या दुर्गा अष्टमी और राम नवमी (Ram Navami) या नवमी(Navami) के दिन कन्या पूजन का सर्वाधिक महत्व होता है।

इस दिन दो साल से लेकर ग्यारह साल तक की बच्चियों को कंचक यानि कन्या-पूजन में बैठाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है।

ऐसी मान्यता है कि दुर्गा मां के विभिन्न रूपों का स्वरूप इन छोटी कन्याओं में मिलता है। इसलिए नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है।

अब अगर आप जानना चाहते है कि अष्टमी और राम नवमी किस दिन पड़ रही (Chaitra-Navratri-2023-kab-hai-Ashtami-Ram-Navami) है?

तो चलिए अब आपको बताते है कि चैत्र नवरात्रि में दुर्गाष्टमी या अष्टमी कब है और कन्या पूजन का क्या शुभ मुहूर्त(kya-hai-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi)है

https://samaydhara.com/lifestyle/gupt-navratri-2023-date-and-puja-shubh-muhurat-vrat-vidhi-importance/

महाअष्टमी 2023 कब है और क्या है कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त । Ashtami 2023-Kanya Pujan Shubh muhurat

Navratri 5th day:आज नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा से मिलता है मोक्ष,जानें पूजा विधि

Chaitra-Navratri-2023-kab-hai-Ashtami-Ram-Navami-kya-hai-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi

चैत्र नवरात्रि (Chaitra-Navratri-2023) में दुर्गा अष्टमी/महाअष्टमी या अष्टमी तिथि 28/29 मार्च 2023 मंगलवार/बुधवार को है।

28 मार्च को शाम 07 बजकर 02 मिनट से शुरू होगी और 29 मार्च को रात 09 बजकर 07 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।

इस दिन शोभन योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.

शोभन योग – 28 मार्च, रात 11:36 – 29 मार्च, प्रात: 12:13

रवि योग – 29 मार्च, रात 08:07 – 30 मार्च, सुबह 06:14

इन शुभ मुहूर्त में कन्या पूजन किया जाता है।

https://samaydhara.com/lifestyle/ram-navami-2021-today-puja-shubh-muhurat-puja-vidhi-mantra-9th-navratri/

राम नवमी 2023 कब है और क्या है कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त । Ram Navami 2023-Kanya Pujan Shubh muhurat

Chaitra-Navratri-2023-kab-hai-Ashtami-Ram-Navami-kya-hai-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi

Ramadan 2023:शुरू हुआ रमज़ान,जानें पूरे महीने सहरी-इफ्तार का समय,रोज़ा के नियम

चैत्र शुक्ल नवमी को राम नवमी कहते हैं। इस दिन भी कन्या पूजन किया जाता है।

हिंदू पंचांग के मुताबिक, नवमी तिथि का आरंभ  महानवमी 29 मार्च को रात 09 बजकर 07 से होगी और  

30 मार्च को रात 11 बजकर 30 मिनट तक रहेगी l

इस दिन 4 शुभ योग का संयोग बन रहा है.

गुरु पुष्य योग – 30 मार्च 2023, 10:59 – 31 मार्च 2023, सुबह 06:13

अमृत सिद्धि योग – 30 मार्च 2023, 10:59 – 31 मार्च 2023, सुबह 06:13

सर्वार्थ सिद्धि योग – पूरे दिन
रवि योग – पूरे दिन.

ऐेसे में इस दिन आप सुबह से ही कन्या पूजन कर सकते हैं।

जानें क्या है कन्या पूजन विधि (Kanya pujan Vidhi)

Chaitra-Navratri-2023-kab-hai-Ashtami-Ram-Navami-kya-hai-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi

-पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, कन्या पूजन के लिए एक दिन पहले कन्याओं को निमंत्रण दिया जाता है।

-कन्याओं के घर में आवागमन पर उनके पैरों को धोना चाहिए।

-इसके बाद उन्हें उचित स्थान पर बैठाना चाहिए।

-फिर कन्याओं के माथे पर अक्षत और कुमकुम लगाएं।

-इसके बाद मां दुर्गा का ध्यान करके देवी रूपी कन्याओं को इच्छा अनुसार भोजन कराएं।

-भोजन के बाद कन्याओं को सामर्थ्य के मुताबिक दक्षिणा या उपहार दें और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें।

https://samaydhara.com/lifestyle/sheetala-ashtami-2023-puja-shubh-muhurat-vidhi-sheetla-mata-ka-prasad/

Chaitra-Navratri-2023-kab-hai-Ashtami-Ram-Navami-kya-hai-Kanya-Pujan-Shubh-muhurat-vidhi

DA Hike:सरकारी कर्मचारियों,पेंशनभोगियों को ईद-नवरात्रि गिफ्ट, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button