breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशये क्याराज्यों की खबरें
Trending

कोरोनावायरस से ग्रस्त भारत की पहली रोगी,दोबारा हुई कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि 30 जनवरी 2020 को वुहान विश्वविद्यालय की मेडिकल की तृतीय वर्ष की छात्रा कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थी...

coronavirus-1stIndian-patient-tested-again-covid-19-positive 

त्रिशूर (केरल): कोरोनावायरस से संक्रमित हुई भारत की पहली रोगी दोबारा से कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है।मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की सूचना दी है।

उन्होंने बताया कि भारत की पहली कोविड-19 रोगी एक बार फिर वायरस से संक्रमित पाई गई(coronavirus-1stIndian-patient-tested-again-covid-19-positive)हैं।

त्रिशूर की डीएमओ डॉक्टर के जे रीना ने बताया, ‘वह कोविड-19 की चपेट में आ गई हैं। उनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एंटीजन रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया।

उनमें लक्षण दिखाई नहीं दिये।’

रीना ने कहा कि महिला पढ़ाई के लिये नयी दिल्ली जाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान उसके नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

डॉक्टर ने कहा कि महिला फिलहाल घर में है और ‘उसकी तबीयत ठीक है।’

बता दें कि 30 जनवरी 2020 को वुहान विश्वविद्यालय की मेडिकल की तृतीय वर्ष की छात्रा कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थी।

सेमेस्टर अवकाश के बाद घर लौटने के पश्चात वह देश की पहली कोविड-19(COVID-19) रोगी बन गई थी।

त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करीब तीन सप्ताह के इलाज के बाद दो बार उसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।

इसके साथ ही संक्रमण से उसके उबरने की पुष्टि हुई और 20 फरवरी 2020 को उसे छुट्टी दे दी गई।

coronavirus-1stIndian-patient-tested-again-covid-19-positive 
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button