breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

COVID-19 से मौत के बचाव में वैक्सीन की पहली डोज 96.6% प्रभावी,दोनो डोज 97.5% तक प्रभावशील:केंद्र सरकार

बीते 24 घंटों में भारत में 43 हज़ार से अधिक कोरोना केस(Corona cases in India) दर्ज हुए है। इसमें से 32 हज़ार के करीब केस केरल राज्‍य (Kerala) से ही हैं।

COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing from-death-Central-Government

नईदिल्‍ली:केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने गुरुवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान वैक्सीनेशन(Vaccination)पर जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल से अधिक उम्र के 58 फीसदी लोगों को कोविड-19वैक्सीन(Covid-19 vaccine)की पहली डोज दी जा चुकी है और दोनों डोज लगवा चुके लोगों की संख्या 18% है।

ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना से मौत को रोकने में वैक्सीन की एक डोज 96.6% तक प्रभावी है,

जबकि दोनो डोज लोगों को 97.5% तक सुरक्षा प्रदान करती(COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing-from-death-Central-Government) है। 

बीते 24 घंटों में भारत में 43 हज़ार से अधिक कोरोना केस(Corona cases in India) दर्ज हुए है। इसमें से 32 हज़ार के करीब केस केरल राज्‍य (Kerala) से ही हैं।

Covid vaccination: कई राज्यों में टीकों की कमी, वैक्सीनेशन की रफ़्तार धीमी

पिछले हफ्ते सामने आए केस में 68.59% केरल से रिपोर्ट हुए थे। यह जानकारी केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान दी।

उन्‍होंने कहा कि हम अभी कोरोना की दूसरी लहर(Corona second wave) के बीच है, अभी ये खत्म नहीं हुई है।

देश के 38 जिलों में अभी भी 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं, 30 जून को ऐसे 108 जिले थे. ऐसी जगहों पर जहां केस आ रहे है] उसमें गिरावट आई है।

COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing from-death-Central-Government

राजेश भूषण ने कहा कि एक्टिव केस बीच में कम हुए थे, फिर बढ़े लेकन अब घट रहे हैं।
देश मे एक ही राज्य है केरल जहां कुल एक्टिव केस का 61% है और एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं जबकि  50 हज़ार से एक लाख के बीच एक्टिव केस सिर्फ एक राज्य, महाराष्ट्र(Maharashtra) में हैं।
10 हज़ार से 50 हज़ार के बीच एक्टिव केस इस समय 4 राज्य में है और 10 हज़ार से कम एक्टिव केस 30 राज्‍यों में हैं।  उन्‍होंने बताया कि 35 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10% ज्यादा है।
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 24 घंटे में 43, 263 नए केस सामने आए जबकि 338 लोगों की मौत हुई।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,93,614 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह  97.48% पर बनी हुई है।

पिछले 24 घंटे में 40,567 लोग कोरोना से ठीक हुए।

इंतजार खत्म! इस किट से अब घर पर कर सकेंगे कोविड-19 टेस्ट, ICMR ने दी मंजूरी

COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing from-death-Central-Government

जबकि कुल की बात करें तो 3,23,04,618 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। वीकली पोजिटिविटी रेट 2.43% है जो कि पिछले 76 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है।

वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.38%  है जो कि पिछले 10 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 8651701 वैक्सीनेशन हुआ। वहीं अब तक कुल 71.65 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।

 

 

COVID-19-Vaccine-both-doses-up-to-97.5-percent-effective-preventing from-death-Central-Government

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button