![Covishield Vaccine provides 93 percent protection against covid-19 says dr-vk-paul](/wp-content/uploads/2020/12/serum-institute-might-supply-covid-19-vaccine-covishield-at-rs-250-per-dose-1_optimized.jpg)
Covishield-Vaccine-provides-93-percent-protection-against-covid-19
नई दिल्ली:भले ही देश में कोरोना का असर थोड़ा कम हो चला है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर(Corona third Wave) की आवक का खतरा बरकरार है।
ऐसे में कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine)ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगवाने के लिए सरकार अपनी ओर से प्रेरित कर रही है।
एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि, कोविशील्ड(Covishield)वैक्सीन कोविड-19 से 93 फीसदी तक सुरक्षा प्रदान करती है।
Covaxin राज्यों को 600 तो प्राइवेट हॉस्पिटल को 1200 रूपए में, Covishield 400 और 600 में
यह कहना है नीति आयोग (NITI Aayog)के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल (Dr. VK Paul) का।
दरअसल,देश में कोरोना की दूसरी लहर(second wave of Covid-19)ज्यादा घातक इसलिए रही चूंकि इसमें कोरोना(Coronavirus)का डेल्टा स्वरुप (Delta Form)बहुत तेजी से फैला था।
![Delta Plus Variant:centre govt alert 8 states by writing letter ask for genome-sequencing-samples](/wp-content/uploads/2021/06/Coronavirus-Delta-Plus-variant-spreading-in-India-min-300x197.jpg)
इसी समयावधि में चिकित्सा महाविद्यालय (AFMC) द्वारा की गई एक स्टडी का रेफरेंस देते हुए मंगलवार को नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल (Dr. VK Paul) ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield Vaccine) महामारी से 93 प्रतिशत सुरक्षा देता है और मृत्युदर को 98 प्रतिशत घटाता है।
COVID वैक्सीन की दोनों डोज कोरोना से मौत में 98 फीसदी सुरक्षा देती है-केंद्र सरकार
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल (Dr. VK Paul) ने स्टडी के नतीजे पेश किए।
यह अध्ययन 15 लाख चिकित्सकों व अग्रिम पंक्ति के कर्मियों पर किया गया।