Delhi में ठंड का कहर जारी,नैनीताल,देहरादून से भी नीचे 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान,हरियाणा,UP सहित उत्तर भारत शीत लहर का तांडव
वैसे आज यानि बुधवार को शीत लहर के प्रकोप में हल्की सी राहत जरूर महसूस हुई है और कोहरे में भी मामूली से कम देखी जा रही है।
Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert
नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi)में हांडकंपाती ठंड का कहर जारी है।आलम यह है कि मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान नैनीताल,देहरादून से भी नीचे चला(Delhi/NCR severe cold wave) गया।
दिल्ली/NCR में मंगलवार को न्यूनतम तापमान नैनीताल और देहरादून से भी कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री कम(Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert)है।
जबकि देहरादून में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और नैनीताल में 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। नए साल की आवक तक दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में भीषण शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।
दिल्ली के साथ ही पंजाब,हरियाणा,उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में शीत लहर का तांडव मचा हुआ है। कड़ाके की ठंड से जीना दुश्वार हो गया है। काम या यात्रा पर जाने वालों को लिए मुश्किलें और बढ़ गई(Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert)है।
घने कोहरे की चादर के कारण विजिबिलिटी एकदम मंद हो चली है। फ्लाइट्स और ट्रेनें भी तय समय पर नहीं पहुंच रही और रद्दद हो गई है।
वैसे आज यानि बुधवार को शीत लहर के प्रकोप में हल्की सी राहत जरूर महसूस हुई है और कोहरे में भी मामूली से कम देखी जा रही है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert) का अनुमान है कि अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी।
इसके बाद तापमान में फिर से 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है।
ठंड से ठिठुरा पूरा हिन्दुस्तान, दिल्ली में भी 4 डिग्री के आसपास तापमान, जाने आगे कैसे रहेगे हालात
दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान फिलहाल 7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. वहीं अधिकतम 17.5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता(Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert) है।
दिल्ली में बीते दिन विजिबिलिटी 50 मीटर थी, जबकि आज कोहरा कम होने की वजह से विजिबिलिटी नॉर्मल बनी हुई है, जिससे लोगों को भी राहत मिली।
बुधवार को पूरे उत्तर भारत में भीषण शीतलहर की स्थिति जारी(North-India-weather-forecast-severe-cold-wave)रहने के कारण, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी।
इसके बाद तापमान में फिर से 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक ने कोहरे को लेकर अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और अन्य इलाकों के लिए कोहरे का अलर्ट है।
अगले कुछ घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता(Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert) है।
इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की भी संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान कोल्ड डे की स्थिति कम होने की संभावना है और ये केवल कुछ इलाकों में देखा जा सकता है।
नए साल के शुरुआती हफ्ते में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी उत्तर पश्चिम से आ रही हवा दिल्ली में सर्दी में इजाफा कर रही है।
बीते दिन दिल्ली में कहीं-कहीं शीत लहर और गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी(Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert)रही।
अप्रैल में रही 122 वर्षों की सबसे भीषण गर्मी,मई में राहत के फिलहाल आसार कम:IMD
दिल्ली के आयानगर में सबसे कम चार डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। रिज में 4.4 और मुंगेशपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगभग पांच डिग्री दर्ज किया गया था।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को ‘बहुत ठंडा दिन’ दर्ज किया गया और दिल्ली का न्यूनतम तापमान देहरादून, धर्मशाला और नैनीताल से भी नीचे पहुंच गया।
इसकी तुलना में देहरादून में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों ने दिन के तापमान में इस गिरावट के लिए मैदानी इलाकों से गुजरने वाली उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं और कोहरे के मौसम के कारण कम धूप निकलने को जिम्मेदार ठहराया है।
‘स्काईमेट वेदर’ के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई, जिसके बाद उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं अब मैदानी इलाकों में बह रही(Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert)हैं।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों समेत पश्चिमोत्तर भारत के व्यापक हिस्सों में मंगलवार को घने से बेहद घना कोहरा छाया रहा.
राष्ट्रीय राजधानी में दृश्यता गिरकर केवल 50 मीटर तक रह गई और सड़क यातायात और ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई।
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जहां मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड रही. वहीं राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है जहां बीते सोमवार की रात चुरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कश्मीर शीतलहर की चपेट में है तथा समूची घाटी में तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है जिससे पारा शून्य से और नीचे चला गया(Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert) है।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात का न्यूनतम तापमान रविवार रात्रि की तुलना में एक से दो डिग्री तक गिरा है।
अधिकारियों ने बताया कि कड़ाके की सर्दी की वजह से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइनों में पानी जम गया है. डल झील का अंदरूनी हिस्सा और घाटी के अन्य जलाशय भी जम गए।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है जबकि यहां पारा रविवार रात्रि को शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और आसपास के इलाकों में थोड़ी बर्फबारी हुई है लेकिन घाटी में फिलहाल शुष्क मौसम है और दिसंबर आखिर तक बारिश होने का कोई प्रमुख अनुमान नहीं है।
कश्मीर में अभी ‘चिल्लई-कलां’ का दौर जारी है. यह 21 दिसंबर को शुरू हुआ था. यह 40 दिन तक चलता है जिसमें कश्मीर घाटी में शीतलहर चलने के साथ ही तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाती(Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert)है।
इस अवधि में बर्फबारी की प्रबल संभावना रहती है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है. ‘चिल्लई-कलां’ का दौर 30 जनवरी को समाप्त होगा और उसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ शुरू होगा, जिसमें भी कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी रहेगी. फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर रहेगा, तब घाटी में ठंड में कमी आने लगेगी।
उत्तर भारत : दिल्ली सहित कई राज्यों में लू की मार, राजधानी में टूटा 90 साल का रिकॉर्ड
(इनपुट एजेंसी से भी)
Delhi-NCR-North-India-weather-forecast-severe-cold-wave-hits-IMD-alert