Trending

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ हुआ बंद.

सेंसेक्स 17 अंक निफ्टी 10 अंक बैंकनिफ्टी 32 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l 

share market news updates in hindi sharebazar close down 

MUMBAI (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज काफी उतार-चढाव नजर आया l अंत में Stock Market दायरे में बंद हुआ l 

सेंसेक्स 17 अंक निफ्टी 10 अंक बैंकनिफ्टी 32 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l 

मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, मीडिया, रियल्टी शेयरों में तेजी आई।

फार्मा, मेटल, IT शेयरों में दबाव रहा। रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 17.15 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60,910.28 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 9.80 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 18,122.50 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार : 

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 132.86 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 60794.57 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 41.80 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 18090.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।

share market news updates in hindi sharebazar close down 

Hindalco Industries, Infosys, ONGC, Tata Steel और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप लूजर हैं ।

वहीं Power Grid Corp, NTPC, Divis Labs, UPL और Asian Paints निफ्टी के टॉप गेनर हैं ।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार :

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेशन में कमजोरी देखने को मिली है। 

सेंसेक्स 209.50 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 60717.93 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 84.80 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 18047.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।”

ग्लोबल बाजारों से आज संकेत सुस्त मिल रहा है। एशिया में नरमी आई है। sgx निफ्टी में भी हल्की कमजोरी देखने को मिल सकता है।

US INDICES कल ऊपरी स्तरों से फिसले है जबकि नैस्डैक 145 प्वाइंट गिरा है।”

“मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 868 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

जबकि, घरेलू निवेशकों ने 622 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिसंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कुल 9,835 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

जबकि, घरेलू निवेशकों ने इस महीने अब तक कुल 21,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल : 

27 दिसंबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। क्वालिटी स्टॉक्स में आई वैल्यू वाइंग से बाजार को सपोर्ट मिला।

सिर्फ एफएमसीजी को छोड़ कर सबी सेक्टरों में खऱीदारी देखने को मिली थी। सेंसेक्स कल 361 अंकों की तेजी के साथ 60927 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 118 अंकों की बढ़त के साथ 18132 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button