breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Earthquake in Delhi:आज14 वीं बार भूकंप से दहली दिल्ली,बड़े भूकंप के संकेत!

Delhi Earthquake: दिल्‍ली में फिर आया भूकंप, पिछले दो महीने में 14वीं बार लगे झटके

नई दिल्ली:Earthquake in Delhi today-दिल्ली में एक ओर कोरोनावायरस (Coronavirus) का आतंक तो दूसरी ओर आएं दिन भूकंप।

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार,8जून दोपहर को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए (Earthquake in Delhi today) गए।

बीते दो महीनों में दिल्ली निरंतर भूकंप के झटके झेल रही है। 8 जून को दिल्ली में फिर से भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

इसे मिलाकर अब तक दिल्ली में पिछले दो महीनों में 14 बार भूकंप के झटके आ चुके (Earthquake in Delhi today 14th time in two months) है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।

एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इन झटकों को हल्‍के में नहीं लिया जाना चाहिए। दिल्ली में ये भूकंप के झटके किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं।

दिल्ली में आ रहे आएं दिन भूकंप (Earthquake)के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है।

सोमवार,8 जून को दिल्ली में आएं भूकंप की तीव्रता 2.1 (2.1 magnitude earthquake in Delhi) थी।

इस भूकंप का केंद्र (Epicenter Gurgaon)हरियाणा का गुरुग्राम (गुड़गांव)बताया जा रहा है।

 गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi/NCR eathquake) में भूकंप के झटके सबसे पहले 12 अप्रैल 3.5 की तीव्रता वाला था।

तब से अबतक अलग-अलग दिन 14 बार झटके लग चुके हैं।

शुरुआती की जानकारी के अनुसार,आज के भूकंप का केंद्र दिल्ली(Delhi earthquake) से सटे गुरुग्राम के पश्चिम में धरती के 18 किलोमीटर नीचे था।

भूकंप का कंपन दोपहर में  1 बजे दिल्ली-एनसीआर में महसूस किया गया।

जबकि इससे पहले आये भूकंप के झटकों का केंद्र कभी दिल्‍ली, कभी फरीदाबाद और कभी रोहतक रहा है।

 

Earthquake in Delhi today

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button