breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइलशायरी
Trending

भेजें अपनों को दिपावली शुभकामना संदेश (Diwali wishes), दिवाली कोट्स, हिंदी शायरी, दिवाली विशेज इमेजेस, ग्रीटिंग्स,स्टेट्स

Happy-Diwali-2023-Wishes-In-Hindi : दीपों और रोशनी का त्यौहार दिपावली (Deepawali) इस वर्ष 12 नवंबर 2023, गुरुवार  यानि आज धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Happy-Diwali-2023-quotes-status-wishes-in-hindi-diwali-images-Deepawali-Hindi-shayari

दीपों और रोशनी का त्यौहार दिपावली (Deepawali) इस वर्ष 12 नवंबर 2023, गुरुवार  यानि आज धूमधाम से मनाया जा रहा है।

हिंदू पंचागानुसार दिवाली (Diwali 2023)का पर्व प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है।

चूंकि इसी दिन प्रभु श्रीराम,माता सीता और लक्ष्मण चौदह बरस का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस लौटे थे।

अमावस्या का घनघोर अंधेरा प्रभु श्रीराम के आने से दियों की रोशनी के साथ जगमगाती रोशनी में तब्दील हो गया था।

चूंकि कार्तिक मास की अमावस्या को सभी अयोध्यावासियों ने राम-सीता और लक्ष्मण की वापस की खुशी सैकड़ों दिये जलाकर मनाई थी।

बस तभी से हिंदू धर्म में कार्तिक माह की अमावस्या को दियो की रोशनी के साथ दिपावली का त्यौहार(diwali festival)मनाने की परंपरा शुरू हुई।

दिवाली को धन-दौलत,सुख-समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है।यही कारण है कि इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और विघ्नविनाशक गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

दिवाली (Diwali) के दिन घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य के लिए न केवल पूरे विधि-विधान से देवी लक्ष्मी,गणेश जी और धन के देवता कुबेर जी की पूजा-अराधना की जाती है,बल्कि दियों और लाइटों की रोशनी के साथ घर-आगंन में भी रोशन रहें,नकारात्मकता दूर हो और सकारात्मकता का वास जीवन,घर और रिश्तों में बना रहे।

इस संकल्प के साथ चारों ओर रोशनी बिखेरी जाती है और अमावस्या की काली रात को जगमगाती रोशनी में बदल दिया जाता है।

Diwali का फाडू जोक्स : प्रश्न :- पटाखे कितने प्रकार के होते हैं ? उत्तर :-पटाखे दो प्रकार के होते हैं- अच्छे पटाखे, बुरे पटाखे…..

आप भी अपने प्रियजनों को दिपावली के शुभ अवसर पर सुख-समृद्धि,स्वास्थ्य और धन-दौलत प्राप्त करने की शुभकामनाएं देकर कहें- Happy-Diwali-2023.

इसके लिए आज हम आपके लिए खासतौर पर लाएं है दिपावली शुभकामना संदेश (Diwali wishes), दिवाली कोट्स (diwali-quotes), हिंदी शायरी(Diwali hindi shayari), दिवाली विशेज इमेजेस (diwali-images), ग्रीटिंग्स,स्टेट्स (diwali status) और हैप्पी दिवाली मैसेजेस (Happy-Diwali-2023-wishes-in-hindi)।

इन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर कहें-दिवाली की शुभकामनाएं (Happy Diwali 2023).

Happy-Diwali-2023-quotes-status-wishes-in-hindi-diwali-images-Deepawali-Hindi-shayari:

Happy-Diwali-2023
Happy-Diwali-2023

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार

Happy Diwali 2023

 

 

Happy-Diwali-2023
Happy-Diwali-2023

दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,

पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,

ऐसे आये ये दिवाली आपके लिए,

कि हर तरफ खुशियों का मौसम हो।

Happy Diwali 2023

 

 

Happy-Diwali-2023
Happy-Diwali-2023

दीपावली आएं तो दीप जलाएं,
जली फुलझडि़यां सबको भाएं,
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

 

Happy-Diwali-2023
Happy-Diwali-2023

लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का दिल में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो

Happy Diwali 2023

 

 

Happy-Diwali-2023
Happy-Diwali-2023

दियों की रोशनी से अँधेरा दूर हो जाएं,
दुआ है आप जो चाहो, वो मंजूर हो जाएं

Happy Diwali 2023

 

 

Happy Diwali 2021 wishes in hindi- diwali-images Deepawali-quotes-status-5

कुमकुम भरे कदमों से आए, लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले, आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार
Happy Diwali 2023

 

 

Deepawali-quotes-status-messages-Hindi-shayari- diwali festival
Happy-Diwali-2023

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार
Happy Diwali 2023

 

समयधारा की ओर से आपको दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Diwali 2023

 

 

Happy-Diwali-2023-quotes-status-wishes-in-hindi-diwali-images-Deepawali-Hindi-shayari

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button