Fraud Alert..! 5 लाख लोगों को 150 करोड़ रुपये का लगा चूना, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़
फर्जीवाड़ा : 150 करोड़ रुपये और 5 लाख लोग, दिल्ली पुलिस ने किया चाइनीज एप से धोखाधड़ी करनेवालों का भंडाफोड़
delhi police bust china based apps defrauded 5lakh indians of rupees 150crore
नई दिल्ली (समयधारा) : टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 150 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले
मामले में दो चाइनीज एक तिब्बतीएन महिला और 8 दूसरे लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों पर चाइना स्थिति कंपनियों द्वारा बनाए गए मोबाइल एप के जरिए 5 लाख भारतीयों से वित्तीय धोखा-धड़ी का आरोप है।
इन फर्जी चाइनीज ऐप के जरिए चीन ने ना केवल लाखों लोगों का डाटा चुराया बल्कि उनके पैसे दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली।
दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया पर ठगी के शिकार लोगों की शिकायतों को खुद ही संज्ञान में लेते हुए,
इस फर्जीवाडे से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार कर बड़े स्कैम का फंडाभोड़ किया है।
इस जालसाजी में like EZPlan और PowerBank क्विक अर्निंग जैसे ऐप को उपयोग में लाते हुए कस्टमर को पैसे दोगुने करने का लालच दिया गया,
delhi police bust china based apps defrauded 5lakh indians of rupees 150crore
औऱ 2 महीने में 110 सेल कंपनियों के नेटवर्क के जरिए 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई।
इन फर्जी ऐप के जरिए लोगों को 24 से 35 दिनों में उनके पैसे दोगुने करने का लालच दिया जाता था।
इन ऐप में 300 रुपये से लेकर कई लाख रुपये में निवेश शुरु करने का विकल्प दिया गया था ।
साथ ही इनमें घंटे और दैनिक आधार पर रिटर्न का भी वादा किया जाता था।
गौरतलब है कि इनमें से PowerBank ऐप गूगल पर चौथे नंबर पर ट्रेन्ड कर रहा था।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी साइबर क्राइम Anyesh Roy ने कहा कि इन 2 फर्जी ऐप्स के बारे में सोशल मीडिया पर काफी शिकायतें मिल रही थीं।
पुलिस ने इन ऐप्स के बारे में गहन जांच की जिससे यह पता चला कि EZPlan ऐप www.ezplan.in पर उपलब्ध था l
delhi police bust china based apps defrauded 5lakh indians of rupees 150crore
जबकि PowerBank ऐप अपने को बेंगलूरु स्थित स्टार्टअप बता रहा था।
गहन जांच से पता चला कि ये दोनों ऐप्स चाइना स्थित सर्वर से हॉस्ट किए जा रहे थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह के कई और भी ऐप है जो लोगों से जालसाजी कर रहे हैं।
इसमें PowerBank, EZCoin, Sun Factory, Lightening PowerBank आदि शामिल हैं।
इनमें से कुछ फर्जी ऐप Google Play Store पर भी रजिस्टर्ड हैं।