Delhi triple murder:साउथ दिल्ली में क्राइम चरम पर,नेब सराय में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी,बेटा गिरफ्तार
नेब सराय इलाके के देवली में तीन लोगों की हत्या की खबर से उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला यहां एक परिवार में दंपत्ति सहित उनकी बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है।
नई दिल्ली(अपराध डेस्क):Delhi triple murder-mother father and daughter killed in neb sarai South Delhi-son arrested–देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था दिन पर दिन बदत्तर होती जा रही है। विशेष रूप से दक्षिण दिल्ली(South Delhi)में क्राइम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
यहां ट्रिपल मर्डर की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई(Delhi triple murder) है।
ताजी वारदात,दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके की है जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी((Delhi triple murder-mother-father-and-daughter-killed-in-neb-sarai)गई। इस ट्रिपल मर्डर से इलाके के लोग भी हैरान और परेशान है।
नेब सराय(Neb Sarai)इलाके के देवली में तीन लोगों की हत्या की खबर से उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला यहां एक परिवार में दंपत्ति सहित उनकी बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है।
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच जारी है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस ने बेटे पर हत्या का शक जताया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया(Delhi triple murder-mother father and daughter killed in neb sarai South Delhi-son arrested)है।
हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इस बाबत पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा है।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी में रात की गश्त पर तैनात एक 28 वर्षीय पुलिस कर्मी की कुछ अज्ञातों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
तब भी इलाके के लोग डर और दहशत में आ गए कि जब सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी किसके भरोसे घर और बाहर निकले।
हालांकि मीडिया को भनक लगते ही क्राइम ब्रांच ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को धर -दबोचा और एक के साथ तो पुलिस की मुठभेड़ भी हुई।
लेकिन यह है कि आखिरकार देश के दिल दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद क्यों हो रहे है। खासकर दक्षिण दिल्ली जिसे पॉश इलाकों में माना जाता है,वहां आएं दिन अपराधों का ग्राफ क्यों बढ़ रहा है।
इस मामले परआज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने भी दिल्ली विधानसभा में सवाल उठाए है और गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah)पर दिल्ली में बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है।
साउथ दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामला
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली में परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान पति राजेश (55), पत्नी कोमल (47), बेटी कविता (23) के रूप में हुई है।
Delhi triple murder-mother father and daughter killed in neb sarai South Delhi-son arrested