breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Delhi triple murder:साउथ दिल्ली में क्राइम चरम पर,नेब सराय में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी,बेटा गिरफ्तार

नेब सराय इलाके के देवली में तीन लोगों की हत्या की खबर से उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला यहां एक परिवार में दंपत्ति सहित उनकी बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है।

नई दिल्ली(अपराध डेस्क):Delhi triple murder-mother father and daughter killed in neb sarai South Delhi-son arrestedदेश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था दिन पर दिन बदत्तर होती जा रही है। विशेष रूप से दक्षिण दिल्ली(South Delhi)में क्राइम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

यहां ट्रिपल मर्डर की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई(Delhi triple murder) है।

ताजी वारदात,दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके की है जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी((Delhi triple murder-mother-father-and-daughter-killed-in-neb-sarai)गई। इस ट्रिपल मर्डर से इलाके के लोग भी हैरान और परेशान है।

नेब सराय(Neb Sarai)इलाके के देवली में तीन लोगों की हत्या की खबर से उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला यहां एक परिवार में दंपत्ति सहित उनकी बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है।

हत्या की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच जारी है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस ने बेटे पर हत्या का शक जताया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया(Delhi triple murder-mother father and daughter killed in neb sarai South Delhi-son arrested)है।

हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इस बाबत पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा है।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी में रात की गश्त पर तैनात एक 28 वर्षीय पुलिस कर्मी की कुछ अज्ञातों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

तब भी इलाके के लोग डर और दहशत में आ गए कि जब सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी किसके भरोसे घर और बाहर निकले।

हालांकि मीडिया को भनक लगते ही क्राइम ब्रांच ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को धर -दबोचा और एक के साथ तो पुलिस की मुठभेड़ भी हुई।

लेकिन यह है कि आखिरकार देश के दिल दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद क्यों हो रहे है। खासकर दक्षिण दिल्ली जिसे पॉश इलाकों में माना जाता है,वहां आएं दिन अपराधों का ग्राफ क्यों बढ़ रहा है।

इस मामले परआज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने भी दिल्ली विधानसभा में सवाल उठाए है और गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah)पर दिल्ली में बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है।

Delhi Triple Suicide case:घर को बनाया गैस चैंबर और मां-बेटियों ने कर ली खुदकुशी,साथ में छोड़ा सुसाइड नोट,जानें इनसाइड स्टोरी

 

 

साउथ दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामला 

Delhi triple murder-mother father and daughter killed in neb sarai South Delhi-son arrested
नेब सराय में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली में परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान पति राजेश (55), पत्नी कोमल (47), बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। 

शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि राजेश का बेटा सुबह 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, जब वह घर आया तो मां-बाप और बहन के शव पड़े थे।
तीनों की हत्या हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि आज इनकी शादी की सालगिरह थी। राजेश आर्मी से रिटायर थे। 
सूचना मिलते ही बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं।
इस मामले में पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है और जांच के बाद पुलिस का आरोप है कि बेटे ने ही अपने पूरे परिवार की हत्या की(Delhi triple murder-mother father and daughter killed in neb sarai South Delhi-son arrested)है।
शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक राजेश कुमार आर्मी से रिटायर थे। इस समय वो प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर कार्य कर रहे थे।
राजेश के परिवार में पत्नी और बेटा-बेटी थे, सभी लोग एक घर में साथ रहते थे।
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अफसर ने कहा कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया। घर में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है।
कोई सामान भी इधर-उधर नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में सामने आया कि इस वारदात को किसी लूट या चोरी के लिए अंजाम तो दिया नहीं गया है।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,ट्रिपल मर्डर केस में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है कि पुलिस ने बेटे पर ही अपनी मां-पिता और बहन की हत्या का शक जताते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi triple murder-mother father and daughter killed in neb sarai South Delhi-son arrested 

 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button