Delhi: मालवीय नगर में लड़की की लोहे के रॉड से निर्मम हत्या,शादी से इनकार बना वजह,आरोपी इरफान गिरफ्तार
शुरूआती जांच में पता चला है कि नरगिस ने बेरोजगार इरफान से शादी के लिए इनकार कर दिया था,जिसके चलते इरफान ने नरगिस की मालवीय नगर के पार्क में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। सूत्रों से पता चला है कि 25 वर्षीय नरगिस एक छात्रा थी जोकि स्टेनो का कोर्स कर रही थी और प्रतिदिन पार्क से होते हुए गुजरती थी।
Delhi-Malviya-Nagar-Girl-murdered-with-iron-rod-by-cousin-for-refusing-marriage- proposal
नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi)में अपराधियों के हौंसले बुलंदी पर है। इसी का नतीजा है कि शुक्रवार 28 जुलाई को दक्षिण दिल्ली(South Delhi) के मालवीय नगर (Malviya Nagar Murder)से एक दिल-दहला देने वाली वारदात सामने आई।
मालवीय नगर के अरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में एक 25 वर्षीय युवती की दिन दहाड़े सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी(Delhi-Malviya-Nagar-Girl-murdered-with-iron-rod-by-cousin)गई।
मरने वाली लड़की का नाम नरगिस बताया जा रहा है और उसकी हत्या का आरोपी उसका कजिन इरफान है।
दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतिका नरगिस की हत्या के आरोप में उसके कजिन इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया(Delhi-Malviya-Nagar-Girl-murdered-with-iron-rod-by-cousin-for-refusing-marriage- proposal-Police-arrested)है।
शुरूआती जांच में पता चला है कि नरगिस ने बेरोजगार इरफान से शादी के लिए इनकार कर दिया था,जिसके चलते इरफान ने नरगिस की मालवीय नगर के पार्क में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों से पता चला है कि 25 वर्षीय नरगिस एक छात्रा थी जोकि स्टेनो का कोर्स कर रही थी और प्रतिदिन पार्क से होते हुए गुजरती थी।
उसकी हत्या करने वाले हमलावर का नाम इरफान(Delhi-Malviya-Nagar-Girl-murdered-with-iron-rod-by-cousin-for-refusing-marriage- proposal)है।
नरगिस के सिर पर निर्मम तरीके से लोहे ही रॉड से वार करने के बाद आरोपी इरफान खुद पुलिस के पास पहुंच गया और अपना गुनाह कबूल किया।
Delhi | We received information that the body of a 25-year-old girl was found near Aurbindo College in South Delhi's Malviya Nagar. An iron rod was found near her body. According to a preliminary investigation, the girl was attacked with a rod. Further investigation is in… pic.twitter.com/eCOeVAd1yi
— ANI (@ANI) July 28, 2023
इरफान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस बाबत कई सनसनीखेज खुलासे किए।
#WATCH मालवीय नगर हत्याकांड मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। pic.twitter.com/KkKR1tev5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023
जिनमें पता चला है कि इरफान ने हत्या जैसा जघन्य अपराध सिर्फ इसलिए किया क्योंकि नरगिस के परिजनों ने उसकी शादी इरफान से करवाने के लिए मना कर दिया(Delhi-Malviya-Nagar-Girl-murdered-with-iron-rod-by-cousin-for-refusing-marriage- proposal)था।
जहां मृतिका नरगिस की उम्र 25 साल है तो वहीं हत्या के आरोपी इरफान की उम्र 28 साल बताई जा रही है और वह संगम विहार का रहने वाला है।
दिल्ली के अरबिंदो कॉलेज के पास पार्क में इरफ़ान
ने छात्रा नर्गिस को बुलाया और उसके सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी,इरफ़ान उससे शादी करना चाहता था लेकिन नर्गिस के परिजन राज़ी नही थे,मालवीय नगर पुलिस ने इरफ़ान को गिरफ्तार किया,एक बेगुनाह मासूम की लाश पार्क में पड़ी है,उसके… pic.twitter.com/sRzvBGrEUJ— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) July 28, 2023
यह घटना राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है क्योंकि हत्या राजधानी के सबसे पॉश इलाकों में से एक के केंद्र में एक पार्क के अंदर दिनदहाड़े हुई थी।
Chief of Delhi Commission for Women (#DCW) #SwatiMaliwal has issued a notice to Delhi police over the murder of a 22-year-old girl allegedly by a jilted lover in Malviya Nagar.
"The attack resulted in girl's death on the spot, and accused managed to flee from the scene. The DCW… pic.twitter.com/5909M0GgvF
— IANS (@ians_india) July 28, 2023
दिल्ली महिला आयोग(Delhi Commission for Women)की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी की कानून-व्यवस्था की स्थिति की निंदा की और कहा कि मालवीय नगर की घटना इस तरह की दूसरी अजीब घटना है – एक व्यक्ति ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबरी एक्सटेंशन में एक महिला को गोली मार दी और फिर खुद को मार डाला।
मालवीय नगर हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके संवेदना व्यक्त की है और लिखा है कि दिल्ली में एक और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, यह बेहद दुखद है। दिल्ली में कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बन गया है।
एलजी साहब और गृहमंत्री जी से गुजारिश है,पुलिस को थोड़ा एक्टिव कीजिए। दिल्ली की बेटियों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।
दिल्ली में एक और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, ये बेहद दुखद है। दिल्ली में कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बन गया है। एलजी साहब और गृहमंत्री जी से गुज़ारिश है, पुलिस को थोड़ा एक्टिव कीजिए। दिल्ली की बेटियों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। https://t.co/JI5qtMdfGb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 28, 2023
मालवीय नगर हत्याकांड क्यों और कैसे हुआ?
साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि इस घटना के पीछे प्यार और शादी से इनकार का एंगल है।
पीड़िता और आरोपी दोनों कजिन हैं। नरगिस इरफान की मौसी की लड़की थी।
नरगिस के परिवार ने इरफान से नरगिस की शादी कराने से इनकार कर दिया था क्योंकि इरफ़ान बेरोजगार था।
इसके बाद से नरगिस ने इरफान से बात करना बंद कर दी। इसके बाद से इरफान मेंटली डिस्टर्ब था। और आज इस घटना को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि इरफान ने नरगिस की हत्या की प्लानिंग तीन दिन पहले ही कर ली थी। इरफ़ान चाहता था कि नरगिस उससे शादी करे। शुक्रवार करीब 12 बजे नरगिस अपनी कोचिंग के लिए जा रही थी।
वह पार्क के रास्ते गुजर रही थी। इरफान यहां पहले से ही मौजूद था।
इरफान ने यहां नरगिस को रोक लिया और कुछ बात की। इसके बाद अपने बैग में रखी रॉड निकाली और नरगिस में एक के बाद एक कई हमले किये। लगातार हमलों से नरगिस की मौके पर ही मौत हो (Delhi-Malviya-Nagar-Girl-murdered-with-iron-rod-by-cousin-for-refusing-marriage- proposal)गई।
हत्या के बाद इरफान फरार हो गया, लेकिन जैसे ही ये खबर मीडिया में फैली इरफ़ान खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इरफ़ान डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। एक फ़ूड डिलीवर करने वाली कंपनी से वह जुड़ा था।
परिजनों ने हत्यारे के लिए सजा-ए-मौत की मांग की है।
#WATCH उसे (आरोपी) मौत की सज़ा मिलनी चाहिए। मेरी एक ही लड़की थी, मैं उसे (आरोपी) नहीं छोडूंगा: मालवीय नगर हत्याकांड पर मृतका के पिता #Delhi pic.twitter.com/TlRYwmlPcN
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) July 28, 2023
Delhi में स्वतंत्रता दिवस पर पतंगों के जरिए हो सकता है आतंकी हमला-IB का अलर्ट,सावधानी के निर्देश
ग्रेजुएट थी नरगिस
पुलिस ने बताया कि नरगिस कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा कर चुकी थी। वह स्टेनो का कोर्स कर रही थी। इरफान से वह काफी पहले बात बंद कर चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी इरफान उसे परेशान कर रहा था।
वहीं, इस घटना से सनसनी फैल गई है। घटना से लोग स्तब्ध हैं। इस पार्क में लोग टहलने आते हैं।
कई कपल भी यहां बैठे दिखते रहे हैं, लेकिन आज सरेआम हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
दिल्ली पुलिस घटना की जाँच में जुटी है। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी और भी कई खुलासे इस घटना को लेकर हो सकते हैं।
Delhi के सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग से IED जब्त,मौके पर NSG ने किया नष्ट
(इनपुट एजेंसी से भी)
Delhi-Malviya-Nagar-Girl-murdered-with-iron-rod-by-cousin-for-refusing-marriage- proposal