Trending

17 साल बाद आया फैसला, अतीक अहमद सहित 3 आरोपियों को उम्र कैद

Atiq Ahmed Verdict - अतीकअहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्त बरी

life-imprisonment-to-3-accused-including-atiqahmed 7-other-accused-including-atiq-ahmed-brother-ashraf-acquitted

उत्तर प्रदेश / नयी दिल्ली : उमेश पाल अपहरण (Umesh Pal kidnapping case) के मामले में 17 साल बाद प्रयागराज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।

उमेश पाल किडनैपिंग मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद सहित तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

तीनों दोषियों पर एक-एक लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जो उमेश पाल के परिवार को दी जाएगी।

कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था।

StockMarket-उतार चढ़ाव के बीच बाजार में आई गिरावट

जबकि अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया।

प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उमेश पाल किडनैपिंग मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है।

विशेष अदालत ने बाकी सभी सात आरोपियों को इस मामले में दोषमुक्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,

अतीक के भाई अशरफ अहमद (Ashraf  Ahmed) सहित 10 में से सात आरोपियों को प्रयागराज कोर्ट ने बरी कर दिया है।

इस मामले में कुल 11 आरोपी थे, लेकिन इनमें से 1 की मौत हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था।

जबकि उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया। life-imprisonment-to-3-accused-including-atiqahmed 7-other-accused-including-atiq-ahmed-brother-ashraf-acquitted

गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद को 2006 में BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया।

Tuesday Motivation-हर कोई चंदन तो नहीं कि जीवन सुंगंधित कर सके

उमेश पाल की पिछले महीने सरेआम हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में भी अतीक आरोपी है।

गैंगस्टर के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है। उमेश पाल का 28 फरवरी 2006 को अपहरण हुआ था।

इसका आरोप अतीक अहमद और उसके साथियों पर लगा था।

उमेश ने आरोप लगाया था कि अतीक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

अतीक पर आरोप है कि उसने 2006 में BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का अपहरण करवाया था।

इस मामले में आज (28 मार्च) को अतीक को प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

उमेश ने अपनी तहरीर में बताया था जब राजू पाल हत्याकांड मामले में उसने अतीक के दबाव में पीछे हटने से इनकार कर दिया,

तो 28 फरवरी, 2006 को उसने उसका बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया।

अतीक, उसके भाई अशरफ और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 5 जुलाई, 2007 को एफआईआर दर्ज की गई थी।

Navratri 7th Day-संसार में कालों का नाश करने वाली देवी ‘कालरात्री’ ही है, यानीं आपके भविष्य…

life-imprisonment-to-3-accused-including-atiqahmed 7-other-accused-including-atiq-ahmed-brother-ashraf-acquitted

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 11 आरोपियों के पकड़े जाने का जिक्र किया था। अतीक अहमद पर 100 से अधिक आपराधिक मामलों में दर्ज है।

25 जनवरी 2005 को राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 5 आरोपी नामजद थे।

जबकि चार अज्ञात को आरोपी बनाया था। इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह था।

इस मामले में बाहुबली अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 11 आरोपी हैं।

इसी साल 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस घटना के अगले दिन उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और कई अन्य लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में FIR दर्ज की गई थी।

उमेश पाल को अतीक के बेटे असद और उसके अन्य साथियों ने बम से हमला करके मार दिया था।

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुजरात के साबरमती जेल से भारी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम को प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल लाया गया।

UttarPradesh-भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने किया सुसाइड

life-imprisonment-to-3-accused-including-atiqahmed 7-other-accused-including-atiq-ahmed-brother-ashraf-acquitted

सोमवार दोपहर से ही नैनी जेल में पुलिस बल की भारी तैनाती थी और मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा था।

इसके अलावा नैनी जेल के मुख्य द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी।

नैनी केंद्रीय जेल के एक अधिकारी ने बताया की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि वहीं अतीक के बेटे अली को एक अलग बैरक में रखा गया है।

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक, 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है।

(इनपुट पीटीआई से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button