![shraddha-murder-case know-all-the-updates-so-far court-gave-5-days-more-remand-accuse-aftab-poonawala,](/wp-content/uploads/2022/11/shraddha-murder-case-know-all-the-updates-so-far-court-gave-5-days-more-remand-accuse-aftab-poonawala.webp)
shraddha-murder-case know-all-the-updates-so-far court-gave-5-days-more-remand-accuse-aftab-poonawala
नईं दिल्ली (समयधारा) : मुंबई(Mumbai)/दिल्ली (Delhi) के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) ने पुरे देश को हिला कर रख दिया हैl
रोज नए-नए खुलासें व बेहद ही भयावह महरौली हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) से पुलिस को पांच दिन और पूछताछ (Remand) करने की कोर्ट ने अनुमति दे दी।
अदालत ने मामले का खुलासा करने के लिए उसका ‘नार्को टेस्ट’ (Narco Test) कराने की भी अनुमति दी है।
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मामले में पुलिस की याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश पारित किया।
पुलिस के अनुसार, 28 साल के पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ 27 साल की श्रद्धा वाल्कर की 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थीl
और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर पर लगभग तीन हफ्ते तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा।
बाद इन टुकड़ों को वो कई दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में फेंकता रहा।
वहीं आफताब भी नार्को एनालिसिस टेस्ट कराने को तैयार हो गया है, जिसकी इजाजत दिल्ली पुलिस ने मांगी थी।
सुनवाई को दौरान अदालत ने आफताब को टेस्ट के संभावित नतीजों के बारे में बताया, लेकिन वह मान गया।
सोडियम पेंटोथल, जिसे ट्रुथ सीरम (Truth Serum) के रूप में भी जाना जाता है, उसका इस्तेमाल नारकोटिक्स एनालिसिस टेस्ट में किया जाता है।
यह दवा एक व्यक्ति की आत्म-चेतना को कम करती है, जिससे वह बिना किसी सोच विचार के सब कुछ खुलकर और सच बोलता है।
जब कोई व्यक्ति आत्म-चेतना खो देता है और एक आर्टिफिशियल नींद चला जाता है, तो ये टेस्ट होता है।
निकिता हत्याकांड में गुनहगारों को बस एक ही सजा- ‘सजा-ए-मौत’
ऐसे में उस व्यक्ति आप जो पूछना चाहें पूछ सकते हैं और वह सब बातें एकदम सच बताता है।
दिल्ली के इस क्रूर हत्याकांड में अब पुलिस दो और लोगों की तलाश कर रही है।
इसमें एक वह है, जो आफताब और श्रद्धा को हिमाचल में मिला था और दूसरा वो शख्स, जिसका फ्लैट उसने कथित तौर पर छतरपुर में किराए पर लिया था।
बद्री और रोहन के रूप में पहचाने गए दो लोग लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
बद्री ही वह शख्स था, जो हिमाचल में आफताब से मिला और उसने ही रोहन से मिलवाया। रोहन का फ्लैट ही छतरपुर में आफताब ने किराए पर लिया था।
रोहन घर का केयरटेकर भी था। आफताब रोहन को फ्लैट का किराया 9000 रुपए देता था।
वहीं छतरपुर के जंगली इलाकों में चलाए गए तलाशी अभियान के बाद, फोरेंसिक और पुलिस टीमों को एक अहम सुराग मिला है।
टीम को वहां से हड्डी का हिस्सा, जो जांघ की हड्डी (femur) लगती है। सूत्रों के मुताबिक, हड्डी पर भी चोट के निशान भी हैं।
ये निशान शायद आरी जैसे हथियार से काटे जाने के हैं।
पत्रकार जे.डे हत्याकांड : जिग्ना वोरा बरी, छोटा राजन और आठ लोगों को उम्र कैद
Shraddha Murder Case श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक,
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों ने बताया कि आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) ने श्रद्धा की पहचान छुपाने के लिए हत्या के बाद उसका चेहरा जला दिया था और ये बात खुद आफताब ने कबूल की है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उसने पहले उसके शरीर के 35 टुकड़े किए,
और फिर उसके चेहरे को इस तरह जला दिया कि शरीर के अंग मिलने पर भी उसकी पहचान नहीं हो पाती।
सूत्रों ने कहा, पूछताछ के दौरान, आफताब ने खुलासा किया कि उसने इंटरनेट पर इस सब के बारे में सीखा था
और इसमें यह भी बताया गया था कि शव को किसी की पहुंच से कैसे छिपाया जाए।
रंजीत हत्याकांड : पत्नी ने दो साथियों संग कराई थी हत्या
श्रद्धा वाल्कर हत्या मामले में एक और लूप में, दिल्ली के दक्षिणी जिला पुलिस ने मानव सिर समेत शरीर के कटे हुए हिस्सों के DNA सैंपल से मिलान करने के लिए पूर्वी दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है। इसे जून में बरामद किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली पुलिस को इस साल जून में राष्ट्रीय राजधानी के पांडव नगर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी इलाके में
एक कटा हुआ सिर और हाथ मिला था, जो श्रद्धा की हत्या के लगभग एक महीने बाद हुआ था।
शरीर के ये अंग ऐसे हालत में मिले कि उन्हें देखकर पुलिस के लिए पहचानना मुश्किल हो गया था कि ये किसके शरीर के अंग थे।
पूर्वी दिल्ली में मिले शरीर के अंगों को डीएनए टेस्ट (DNA Test) के लिए भेजा गया है और जल्द ही फॉरेंसिक रिपोर्ट आएगी।
महरौली के जंगलों में मिली हड्डियों को भी DNA टेस्ट के लिए भेजा गया है।
सूत्रों ने कहा कि पुलिस इन दोनों जगहों पर मिले सभी टुकड़ों की DNA रिपोर्ट का मिलान करेगी
और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या शरीर के मिले हिस्से श्रद्धा के थे।
दक्षिणी जिला पुलिस ने इस संबंध में पूर्वी जिला पुलिस से संपर्क किया है।
पूर्वी जिला पुलिस ने सारी जानकारी दक्षिण जिला पुलिस को सौंप दी है।
Ankita Bhandari Murder-चिला नहर से शव बरामद, BJP ने आरोपी के पिता-चाचा को पार्टी से निकाला
Ankita Bhandari Murder-चिला नहर से शव बरामद, BJP ने आरोपी के पिता-चाचा को पार्टी से निकाला
सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर के 35 टुकड़े करने के बाद,
उसने पहले उन हिस्सों को ठिकाने लगा दिया था, जिनसे तेजी से बदबू आ सकती थी।
सूत्रों ने कहा, आरोपी आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने सबूत नष्ट करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल किया
और केमिकल का भी इस्तेमाल किया, ताकि खून का एक भी दाग फर्श पर न रहे।
आफताब ने शुरू में पुलिस को बताया था कि 22 मई को झगड़े के बाद श्रद्धा छतरपुर पहाड़ी वाले उनके घर से चली गई थी।
उसके बाद उन दोनों के बीच कोई बातचीत भी नहीं हुई थी। ANI के मुताबिक हालांकि, उसके ये सभी दावे झूठे निकले,
क्योंकि पुलिस ने पाया कि 26 मई को श्रद्धा के नेट बैंकिंग अकाउंट ऐप से आफताब के अकाउंट में 54,000 रुपए ट्रांसफर किए गए थे।
बैंक ट्रांसफर की लोकेशन महरौली में मिली थी। इसके अलावा, 31 मई को अपनी एक दोस्त के साथ श्रद्धा की इंस्टाग्राम चैट ने भी पुलिस के शक और बढ़ा दिया।
उसके इंस्टा की लोकेशन भी महरौली ही दिखाई थी। जांचकर्ताओं ने तब आफताब से पूछा कि अगर वह 22 मई के बाद श्रद्धा के संपर्क में नहीं था,
तो फोन की लोकेशन महरौली में क्यों ट्रेस की गई? बताया जा रहा है कि इस वक्त आफताब टूट गया और सच्चाई का खुलासा कर दिया।
महाराष्ट्र पुलिस के सूत्रों ने ANI को बताया कि श्रद्धा के परिवार ने उसका फोन बंद होने के बाद ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद आफताब को दो बार मानिकपुर पुलिस स्टेशन बुलाया गया था –
एक बार पिछले महीने और दूसरी बार 3 नवंबर को, लेकिन पूछताछ के दौरान वह शांत और संयमित दिखाई दिया।
ANI ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया, “जब आफताब से श्रद्धा के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि जहां वह रहता था, वह वहां से चली गई थी और वे साथ नहीं रहते।
जब भी आफताब को पूछताछ के लिए बुलाया गया, उसने कभी भी अपने चेहरे पर बेचैनी या घबराहट नहीं दिखाई।
मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। News18 को सूत्रों ने बताया कि आफताब ने खुलासा किया है कि
दूसरे दिन श्रद्धा का गला घोंटने के बाद उसकी आंत और आंतरिक अंगों को निकाल दिया था, क्योंकि वे सड़ने लगे थे।
सूत्रों ने कहा, “ऐसा उसने घर से निकलने वाली दुर्गंध से बचने के लिए किया था, क्योंकि इससे पड़ोसियों का शक बढ़ जाता।
उसने अंगों को एक प्लास्टिक की थैली में डाला और उन्हें कचरे के ढेर में फेंक दिया।
Ranjit Singh murder case: गुरमीत राम रहीम और चार अन्य को उम्रकैद की सजा, 31लाख जुर्माना
पुलिस का मानना है कि इनमें से ज्यादातर को या तो आवारा जानवरों ने खा लिया या फिर ये पूरी तरह से सड़ गए।
खबरों के मुताबिक, पुलिस को जंगल से 10-13 हड्डियां मिलीं, जहां आफताब ने श्रद्धा वाल्कर की हत्या करने के बाद,
उसके शरीर के 35 टुकड़े ठिकाने लगाने का दावा किया था। उसका सिर अभी तक नहीं मिला है।
श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने उनके बैंक अकाउंट का ऐप ऑपरेट किया और 54 हजार रुपए ट्रांसफर किए।
आफताब के फ्लैट के 300 रुपए के पेंडिंग पानी के बिल ने साबित कर दिया कि उसने बड़ी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया।
उसने शायद खून और हत्या के दूसरे निशान को मिटाने के लिए इतना पानी इस्तेमाल किया था।
छतरपुर के फ्लैट के किचन में खिड़की से खून के धब्बे और सर्जिकल ग्लव्स मिले। ये दोनों ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
आफताब का होगा नार्को टेस्ट: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी।
पुलिस ने दावा किया कि वह जांच के दौरान सहयोग नहीं कर रहा था और उसने अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की।
श्रद्धा के पिता ने कहा, “उसने मेरे सामने कबूल किया। पुलिस ने उससे पूछा, क्या तुम इन्हें जानते हो?
तो उसने कहा, हां, ये श्रद्धा के पापा हैं। विकास वाल्कर ने कहा,”फिर वह एकाएक कहने लगा कि श्रद्धा नहीं रही। ये सुनकर मैं वहीं गिर पड़ा।
मैं और नहीं सुन सका। फिर उसे ले जाया गया। मैं ये सुनने की स्थिति में नहीं था।
मीडिया में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉकर ने याद किया कि कैसे आफताब पिछले मौकों पर उससे बात करते समय
पूरी तरह से सामान्य” था, और जब श्रद्धा के लापता होने पर आदमी किसी भी तरह की जवाबदेही से हाथ धोता था तो वह कैसे संदिग्ध हो जाता था।
(इनपुट सोशल मीडिया व एजेंसी से भी)