नई दिल्ली:India-banned-54-more-chinese-apps-भारत (India)ने चीन के खिलाफ फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को 54 और चाइनीज एप्स(china) को बैन कर दिया(India-banned-54-more-chinese-apps)है।
यह कार्रवाई चीन(China)द्वारा जासूसी के बढ़ते खतरे को देखते हुए की गई है,जिसमें भारतीय यूजर्स का डाटा लेकर उसकी निजता का उल्लंघन किया जा रहा(action-against-data-privacy-violation)था।
भारत ने चीन से संबंधित 54 मोबाइल एप्स (Mobile Apps banned) को सुरक्षा एवं निजता (Security and Privacy) से जुड़े मसलों पर बैन कर दिया ,जिनमें टेंसेंट एक्सराइवर, नाइस वीडियो बायडु और वीवा वीडियो एडिटर शामिल हैं।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतिबंधित किए गए 54 चीनी एप्स ने कथित तौर पर यूजर्स से अहम मंजूरियां हासिल कर उनसे संवेदनशील जानकारियां(India-banned-54-more-chinese-apps)जुटाईं।
ये एप्स यूजर्स से इकट्ठी की गई जानकारियों का दुरुपयोग कर रहे थे और उसे विरोधी देश में स्थित सर्वरों को भेज रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित किए गए एप्स देश की अखंडता एवं संप्रभुता को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त पाए गए थे।
इनसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा होने की आशंका पाई गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन 54 एप को प्रतिबंधित(India-banned-54-more-chinese-apps) करने के लिए अंतरिम निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्रालय को इस बारे में गृह मंत्रालय से अनुरोध किया गया था।
Apps बैन:चीन के ग्लोबल टाइम्स के एडिटर को आनंद महिंद्रा ने दिया ये मुंहतोड़ जवाब
इन चाइनीज एप्स पर लगाया गया है बैन-India-banned-54-more-chinese-apps
प्रतिबंध के दायरे में आए एप्स में ब्यूटी कैमराः स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमराः सेल्फी कैमरा, राइज ऑफ किंग्सडम्सः लॉस्ट क्रुसेड, वीवा वीडियो एडिटर, टेंसेंट एक्सराइवर जैसे लोकप्रिय एप्स भी शामिल हैं।
इनके अलावा गेरेना फ्री फायर- इल्युमिनेट, एस्टाक्राफ्ट, फैंसीयू प्रो, मूनचैट, बारकोड स्कैनर-क्यूआर कोड स्कैन और लीका कैम को भी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2020 में भी भारत सरकार ने कई प्रमुख चीनी एप्स को प्रतिबंधित(India-banned-54-more-chinese-apps) किया था।
जून 2020 में सरकार ने टिकटॉक(TikTok) और यूसी ब्राउजर(UC Browser)जैसे 59 चीनी एप पर पाबंदी लगा दी थी और इस साल इस साल भारत सरकार ने चीन से संबंधित मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित किया है।
चीन के साथ विवाद के चलते TikTok,Helo,UC Browser सहित 59 एप्स भारत में बैन
जून 2020 में भारत सरकार ने चीनी ऐप पर प्रतिबंध लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच पैदा हुए तनाव के बाद उठाया था।
उसके बाद इन प्रतिबंधित एप्स के नकली संस्करण के रूप में उतारे गए एप को भी अगस्त 2020 में प्रतिबंधित कर दिया था।उसी साल सितंबर में भी सरकार ने 118 अन्य चीनी एप्स पर भी पाबंदी लगा दी जिनमें लोकप्रिय गेमिंग ऐप पब्जी भी शामिल था।
2020 नवंबर में जब भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) का हवाला देते हुए 43 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था तो सरकार के इस कदम से चीन (China) बौखला गया था।
चीन ने कहा था कि वह भारत सरकार के प्रतिबंध के फैसले का “पूरी तरह से विरोध” करता है। साथ ही आरोप लगाया था कि भारत एप पर प्रतिबंध लगाने के लिए “बार-बार राष्ट्रीय सुरक्षा का इस्तेमाल” कर रहा है।
भारत सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार कहा गया था कि “भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए पूर्वाग्रही गतिविधियों में संलग्न होने के लिए सरकार द्वारा 43 मोबाइल ऐप अवरुद्ध किए गए हैं।”
बैन किए जाने वाले एप्स में कई डेटिंग एप्स भी शामिल हैं। इन एप्स में अलीबाबा वर्कबेंच, स्नैक वीडियो, कैमकार्ड, टाइनीज सोशल, वीडेट (डेडिंग एप), फ्री डेटिंग ऐप, डेट माई एज, ट्रूली चाईनीज, मैंगो टीवी, बॉक्स स्टार, हैप्पी फिश प्रमुख थे।
India-banned-54-more-chinese-apps