![india-corona-cases-9906165 recovered-case-9422626 active-case-339820 death-toll-143709, Covid 19 : 5 महीने में आज कोरोना के सबसे कम नए केस,कुल मामलें 99 लाख के पार](/wp-content/uploads/2020/12/15-dec-corona-cases_optimized.jpg)
india-corona-cases-9906165 recovered-case-9422626 active-case-339820 death-toll-143709
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना के नए मामलों में कमी का दौर जारी है l
5 महीने में आज कोरोना के सबसे कम नए केस (22065) के साथ ही भारत में कोरोना के कुल केस 99 लाख से ज्यादा हो गए है l
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से अभी भी दिल्ली वासी का हाल बेहाल है, पर नए केसों में आज कमी दर्ज की गयी l
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भी कमी देखी गयी l वही महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा भी काफी कम रहा है l
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :
- महाराष्ट्र – 18,83,365 (2,949) व मौतें – 48,269 (60)
- कर्नाटका – 9,02,240 (830) व मौतें – 11,954 (10)
- आंध्रप्रदेश – 8,75,836 (305) व मौतें – 7,059 (2)
- तमिलनाडू – 8,00,029 (1,141) व मौतें – 11,909 (14)
- केरल – 6,72,037 (2,707) व मौतें – 2,647 (24)
- दिल्ली – 6,08,830 (1,376) व मौतें 10,074 (60)
- उत्तर प्रदेश – 5,66,728 (1,172) व मौतें – 8,083 (11)
- पश्चिमबंगाल – 5,23,629 (1,834) व मौतें – 9,100 (43)
- ओडिशा – 3,24,089 (335) व मौतें – 1,811 (04)
- राजस्थान – 2,92,539 (1,250) व मौतें – 2,555 (13)
पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू होने के बाद अब काबू में आ गया है l
रोज 80-90 हजार से केस गिरकर अब करीब-करीब 22 से 50 हजार के आस पास केस आ रहे है l
india-corona-cases-9906165 recovered-case-9422626 active-case-339820 death-toll-143709
- 01 दिसंबर – 31,118 नए केस
- 02 दिसंबर – 36,604 नए केस
- 03 दिसंबर – 35,551 नए केस
- 04 दिसंबर – 36,595 नए केस
- 05 दिसंबर – 36,652 नए केस
- 06 दिसंबर – 36,011 नए केस
- 07 दिसंबर – 32,981 नए केस
- 08 दिसंबर – 26,567 नए केस
- 09 दिसंबर – 32,080 नए केस
- 10 दिसंबर – 31,521 नए केस
- 11 दिसंबर – 39,398 नए केस
- 12 दिसंबर – 30,006 नए केस
- 13 दिसंबर – 30,254 नए केस
- 14 दिसंबर – 27,071 नए केस
- 15 दिसंबर – 22,065 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 6 लाख 08 हजार 830 के पार पहुँच गयी है l
वही मरने वालों की संख्या भी 10,074 हजार को पार कर चुकी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 2.70 लाख को पार कर चूके है l
india-corona-cases-9906165 recovered-case-9422626 active-case-339820 death-toll-143709
आज (15 दिसंबर ) देश में कोरोना के कुल 22,065 नए केस दर्ज किये गएl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 99,06,165 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 3,39,820 हैl
पिछले 24 घंटे में 354 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 34,477 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 94,22,626 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
india-corona-cases-9906165 recovered-case-9422626 active-case-339820 death-toll-143709
देश के अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- तेलंगाना- 2,78,599 मौतें – 1,499
- छतीसगढ़ – 2,58,635 मौतें – 3,116
- हरियाणा – 2,53,385 मौतें – 2,733
- बिहार – 2,42,660 मौतें – 1,325
- गुजरात- 2,28,803 मौतें – 4,142
- मध्य प्रदेश – 2,24,636 मौतें – 3.412
- असम – 2,14,803 मौतें – 1,003
- पंजाब – 1,60,659 मौतें – 5,098
- जम्मू कश्मीर – 1,16,254 मौतें – 1,802
- झारखंड – 1,11,722 मौतें – 1,000
- उत्तराखंड – 83,006 मौतें – 1,361
- हिमाचल प्रदेश – 49,761 मौत – 823
- गोवा – 49,474 मौतें – 707
- पांडेचेरी – 37,513 मौत – 620
- त्रिपुरा – 33,057 मौत – 376
- मणिपुर – 27,209 मौत – 324
- चंडीगढ़ – 18,714 मौतें – 302
- अरुणाचल प्रदेश – 16,536 मौत – 55
- मेघालय – 12,941 मौते – 130
- नागालेंड – 11,728 मौतें – 69
- लद्दाख – 9,166 मौतें – 123
- सिक्किम – 5,340 मौत – 118
- अंडमान निकोबार – 4,834 मौतें – 61
- मिजोरम – 4,049 मौत – 7
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 3,359 मौत – 2