breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

Good News! देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जनवरी में हो सकता है शुरु

गौरतलब है कि कोविड-19 वैक्सीन Covishield का तीन स्टेज में ट्रायल पूरा हो गया है...

India COVID-19 vaccine Covishield vaccination may start from January

नई दिल्ली: नया साल(New Year 2021) देश में कोरोनावायरस के खात्मे की आहट लेकर आने वाला है।सभी जानना चाहते है कि देश में कोरोना वैक्सीन कब आएंगी(desh mein corona vaccine kab ayegi).

तो अब आपको कोरोना वैक्सीन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा बल्कि जनवरी में ही देश में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो सकता(India COVID-19 vaccine vaccination may start from January) है।

जी हां, जनवरी 2021 की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine) का टीकाकरण देश में शुरू हो सकता है।

यह कहना है सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला का।

serum-institute-might-supply-covid-19-vaccine-covishield-at-rs-250-per-dose-1_optimized
आदरपूनावाला

बकौल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(Serum Institute of India) के आदर पूनावाला दिसंबर माह के आखिर और जनवरी महीने की शुरुआत में ऑक्सफ़ोर्ड AstraZeneca की कोरोना वैक्सीन COVISHIELD के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है।

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन और भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के इस्तेमाल के लिए अप्रूवल मांगा है।

गौरतलब है कि कोविड-19 वैक्सीन(COVID-19 Vaccine) Covishield का तीन स्टेज में ट्रायल पूरा हो गया है।

देशभर के विभिन्न राज्यों में स्टोरेज, कोल्ड चैन और डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर युद्धस्तर पर काम जारी है।

भारत कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण जनवरी से शुरू हो सकता है।

India COVID-19 vaccine Covishield vaccination may start from January

 AstraZeneca ने भी बताया है कि क्लीनिकल परीक्षण के चार डाटा में यह सामने आया है कि कोविशील्ड (covishield) कोरोना लक्षण (corona symptoms) वाले मरीजों और खासकर कोविड-19(COVID-19) के गंभीर मरीजों के मामले में खासी प्रभावकारी है।

चार में से दो परीक्षण डाटा ब्रिटेन, जबकि एक-एक भारत (India) और ब्राजील (Brazil) से संबंधित है।

गौरतलब है कि अभी तक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,32,547 पहुंच गई है।

बीते 24 घंटों के दौरान देशभर से संक्रमण के 26,382 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल 99,32,547 संक्रमितों में एक्टिव केस 3,32,002 हैं और 94,56,449 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 

इस लिहाज से देश में अभी रिकवरी की रेट 95.21 फीसदी है। जबकि इस संक्रमण से मरने वालों का रेट 1.45 फीसदी है।

कोरोनावायरस की वजह से अभी तक देश में कुल 1,44,096 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)ने कहा, अभी तक 15,66,46,280 सैंपल टेस्ट हुए हैं जबकि अकेले बुधवार को 10,85,625 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

 

 

India COVID-19 vaccine Covishield vaccination may start from January

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button