
corona-vaccine-is-just-few-days-away countrymen-will-get-free-vaccine
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना का जहर घुलता ही जा रहा है l दिन ब दिन कोरोना का जहर तेजी से फ़ैल रहा है l
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया का हाल बेहाल है। कोरोना से निपटने के लिए सभी देश वैक्सीन बनाने में जुटे है l
रूस ने तो दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा भी कर दिया है l और उसे लांच भी कर दिया है l
ऐसे में अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो भारत को इस साल के आखिरी तक वैक्सीन मिल सकती है।
इसमें खासियत यह रहेगी कि सरकार खुद देशवासियों को फ्री में लगाने का बीड़ा उठाने की तैयारी कर रही है।
बिजनेस टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पहली कोरोना वैक्सीन 73 दिनों में आ जाएगी। जिसका नाम कोविशील्ड (Covishield) होगा।
इसे पुणे की कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) बना रही है।
corona-vaccine-is-just-few-days-away countrymen-will-get-free-vaccine
भारतीयों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम (National Immunisation Programme -NIP) फ्री में लगाया जाएगा।
जैसा कि प्रोग्राम के तहत अन्य सभी वैक्सीन के साथ होता है।
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India – SII) के सीनियर अधिकारी ने कहा कि,
सरकार ने हमें विशेष निर्माण प्राथमिकता लाइसेंस (special manufacturing priority license) दिया है,
साथ ही ट्रायल प्रोटोकॉल प्रॉसेस को तेज कर दिया है, ताकि इसे हम 58 दिन में पूरा कर सकें।
फाइनल फेज यानी तीसरे चरण के ट्रायल की पहली खुराक आज से शुरू हो रही है। इसके बाद दूसरी खुराक 29 दिन बाद दी जाएगी।
इसमें फाइनल ट्रायल डेटा दूसरा डोज दिए जाने के 15 दिन बाद आएगा। उस समय तक हम कोविशील्ड को बाजार में लाने की तैयारी कर रहे हैं।
इससे पहले तीसरे चरण के ट्रायल में कम से कम 7-8 महीना लगने की उम्मीद थी। 17 सेंटरों पर 1600 लोगों के बीच यह ट्रायल 22 अगस्त से शुरू हुआ है।
corona-vaccine-is-just-few-days-away countrymen-will-get-free-vaccine
हर सेंटर पर करीब 100 वालिंटियर (volunteer) हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने भी कहा है कि,
हमारी एक कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण पर है।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के आखिरी तक कोरोना वैकेसीन मिल जाएगी।
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वैक्सीन सीरम इस्टीट्यूट की होगी।
कंपनी ने एस्ट्राजेनेका (Astra Zeneca) के साथ एक एक्सक्लूसिव अग्रीमेंट कर अधिकार खरीदे हैं,
ताकि इसे भारत और 92 अन्य देशों में बेचा जा सके। इसके बदले में सीरम इंस्टिट्यूट कंपनी को रॉयल्टी फीस देगी।
केंद्र सरकार ने पहले ही SII को इशारा दिया है कि वो सीधे वैक्सीन खरीदेगी और भारतीयों को फ्री में टीका लगवाने की योजना पर काम चल रहा है।
केंद्र ने अगले साल जून तक सीरम इंस्टिट्यूट से 130 करोड़ भारतीयों के लिए 68 करोड़ डोज की मांग की है।
corona-vaccine-is-just-few-days-away countrymen-will-get-free-vaccine