breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

देश में एक दिन में 88.13 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड

अब तक कुल 55.47 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी है।इतना ही नहीं, भारत में बीते 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है।

India-sets-more-than-88-lakh-highest-vaccination-record-in-single-day

नई दिल्ली:देश में टीकाकरण अभियान(India vaccination drive) चल रहा है। भारत में बीते 24 घंटे में 88.13 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई जोकि अपने आप में एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बन(highest-vaccination-record-in-single-day) गया है।

अब तक कुल 55.47 करोड़ डोज लोगों को दी जा चुकी है।इतना ही नहीं, भारत में बीते 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी गिरावट आई है।

India-sets-more-than-88-lakh-highest-vaccination-record-in-single-day

एक दिन में 25,166 नए कोविड केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है।

इससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32, 250,679 हो गई है।

वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 369,846 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे 36, 830 लोग कोरोना से ठीक हुए।  अब तक ठीक होने वालों की संख्या 31, 448, 754 हो गई है।

 कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 432,079 हो गई है। वीकली पोजिटिविटी रेट 1.98 प्रतिशत है, जो कि पिछले 53 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

वहीं डेली पोजिटिविटी रेट  1.61% है जो कि पिछले 22 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

बता दें कि भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) कृष्णा इल्ला ने रविवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 के टीकों की वहनीयता और लोगों तक पहुंच के मामले में दुनिया के किसी भी देश से बेहतर प्रदर्शन किया है।

India-sets-more-than-88-lakh-highest-vaccination-record-in-single-day

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम(world vaccination program) चलाने पर गर्व है, और देश में 54 करोड़ से अधिक लोगों को पहले ही कोविड-19 टीके दिए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने देश में टीके के निर्माण में शामिल लोगों की भी सराहना की और कहा कि भारत को कोविड-19 के टीकों(COVID-19 Vaccine) के लिए बाहरी दुनिया पर निर्भर नहीं होना पड़ा।

इल्ला ने टीकाकरण के कार्य की व्यापकता को लेकर कहा, “एक निश्चित अवधि में 1.3 अरब लोगों को टीका देने का काम काफी चुनौतीपूर्ण है।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास भारत से ज्यादा टीके हैं, लेकिन वहां सिर्फ 16 करोड़ लोगों को ही टीका लगाया जा सका है. इल्ला ने कहा, “मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत ने बहुत अच्छा काम किया है।” 

(इनपुट्स एजेंसी से भी)

India-sets-more-than-88-lakh-highest-vaccination-record-in-single-day

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button