![Madhya-Pradesh-Chhattisgarh-Election-2023 News-Live 17-November Voting-On-VidhanSabha-Seats BJP-Congress-AAP-Latest-Updates](/wp-content/uploads/2023/11/Madhya-Pradesh-Chhattisgarh-Election-2023-News-Live-17-November-Voting-On-VidhanSabha-Seats-BJP-Congress-AAP-Latest-Updates.webp)
Madhya-Pradesh-Chhattisgarh-Election-2023 News-Live 17-November Voting-On-VidhanSabha-Seats BJP-Congress-AAP-Latest-Updates
मध्य प्रदेश/छतीसगढ़ (समयधारा) : अभी-अभी खबर आई है कि MP के दिमनी में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है,
इस गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने की भी खबर है l वही छतीसगढ़ के धमतरी में नक्सली हमले की खबर आई है l
इन सब के बीच मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र में मतदान किया l
वही दोनों राज्यों में मतदान केन्द्रों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है l
मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर और छतीसगढ़ की 70 सीटों पर मतदान हो रहा है l एक तरह से यह 2024 के चुनाव का यह सेमीफाइनल कहा जा रहा है l
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र का शहरी क्षेत्र का घोसीपुरा मतदान केंद्र- 133 पर ईवीएम मशीन खराब हो जाने के कारण करीब डेढ़ घंटे तक मतदान नहीं हो सका।
इस वजह से यहां मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई।
बुधनी: सीहोर जिले की बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी हैं।
शुक्रवार को वोट डालने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘हर जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
मुझे प्रदेश के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से लाडली बहना का प्यार मिल रहा है।
शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी और परिवार के साथ नर्मदा नदी के किनारे पहुंचे और पूजा-अर्जना कर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला
दुर्ग: छत्तीसगढ़ चुनाव में राज्य के मंत्री और दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Madhya-Pradesh-Chhattisgarh-Election-2023 News-Live 17-November Voting-On-VidhanSabha-Seats BJP-Congress-AAP-Latest-Updates
वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर आए ताम्रध्वज साहू ने स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए वोटर से अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की
नरसिंहपुर: केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल ने वोट डालने से पहले नर्मदा नदी के घाट पर जाकर पूजा अर्चना की।
प्रहलाद पटेल ने कहा कि, ‘मैं मां (नर्मदा) की दया मांगने के लिए तट पर आता हूं… मैं शक्ति मांगता हूं ताकि मैं अपने जीवन में बेहतर कर सकूं,
अपने लिए नहीं बल्कि अपने लिए समाज और देश… मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है।
फिलहाल हम उनसे केवल लेते हैं और बदले में कुछ नहीं करते।’
इंदौर वन से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अपना वोट डाला। इसके पहले कैलाश विजयवर्गीय ने अपने घर में पूजा-पाठ किया।
इसके बाद वे पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपना वोट डाला। Madhya-Pradesh-Chhattisgarh-Election-2023 News-Live 17-November Voting-On-VidhanSabha-Seats BJP-Congress-AAP-Latest-Updates
वोट डालने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मतदाताओं से अपने घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की
राघोगढ़: राघोगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू धर्म का इतिहास सालों पुराना है,
जबकि बीजेपी तो केवल 40 साल पुरानी पार्टी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों में अहंकार हो गया है।
क्या वो हिंदू धर्म की परिभाषा तय करेंगे। जयवर्धन ने कहा कि जनता बहुत समझदार हो गई है।
दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच और वोट डाला।
वहीं कमलनाथ के पैसे और शराब के आरोप पर रहा कि कांग्रेस चुनाव हार रही है। इसी खिसियाहट में कमलनाथ ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
CM शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेंद्र चौहान ने वोट डाला।
उन्होंने कहा- हम सभी वोट डालने के लिए तैयार हैं, बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वोट डाला l