breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंहेल्थ
Trending

लॉकडाउन रहेगा 14 अप्रैल के बाद भी जारी..! क्योंकि कोरोना का कहर है बड़ा भारी..!!

सूत्रों की माने तो स्टेज 3 में हम न चले जाएँ इसलिए, देश में लॉक डाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है,

may-be lockdown-will-continue-even-after 14-april-in-india
नई दिल्ली (समयधारा) : सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार लॉकडाउन आगे बड़ा सकती है l
कई राज्यों की सरकारों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से लॉक डाउन बढ़ाने की बात की है l 
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के खिलाफ 24 मार्च की रात से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है।
लॉकडाउन की यह अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। सवाल अब यह है कि क्या 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा?
नाम न बताने की शर्त पर एक सरकारी सूत्र के हवाले से बताया है कि 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन चलता रहेगा।
लोगों के आने-जाने या जमा होने पर पाबंदी लगी रहेगी। वैसे तो एक हफ्ता पहले कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा ने
इस बात से साफ इनकार कर दिया था कि, सरकार लॉकडाउन को 14 अप्रैल से ज्यादा बढ़ा सकती है।
लेकिन कई राज्यों ने सरकार से निवेदन किया है कि हालात को काबू में रखने के लिए लॉकडाउन को जारी रखा जाए।

सूत्रों की माने तो स्टेज 3 में हम न चले जाएँ इसलिए, देश में लॉक डाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है,
सूत्रों की माने तो स्टेज 3 में हम न चले जाएँ इसलिए, देश में लॉक डाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है,
may-be lockdown-will-continue-even-after 14-april-in-india
समाचार एजेंसी ANI ने भी एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है l 


 
देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 700 से भी ज्यादा मामले सामने आए और आंकड़ा 4421 से आगे निकल चुका है।
अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 4 दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले डबल हो गए हैं।

Corona-Big-News 4182-patients-inthe-country 118-died, कोविड 19 : मुंबई में 103 नए मरीज, देशभर में कोरोना के कुल 4182 मरीज(9.50pm),कोरोना न्यूज़
कोविड 19 : मुंबई में 103 नए मरीज, देशभर में कोरोना के कुल 4182 मरीज(9.50pm),कोरोना न्यूज़
अगर आने वाले हफ्तों में भी इसी रफ्तार से मामला आगे बढ़ा तो हालात और खराब हो सकते हैं।
may-be lockdown-will-continue-even-after 14-april-in-india
सरकार इस पर भी गौर कर रही है कि लॉकडाउन सिर्फ Covid-19 हॉटस्पॉट वाले इलाकों पर ही बढ़ाया जाए,
पूरे देश के लिए नहीं। हेल्थ मिनिस्टर ने देश भर में कम से कम 20 वायरस हॉटस्पॉट की पहचान की है जबकि 22 संभावित हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी आज कैबिनेट बैठक में इस बात की चर्चा करेंगे।  इसके बाद ही इसका फैसला होगा कि लॉकडाउन जारी रहेगी या हट जाएगी।
पिछले हफ्ते एक पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह कहा था कि
लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र सरकार ने रविवार, 5 अप्रैल को कहा कि अगर राज्य में संक्रमण इसी तरह बढ़ते रहे तो वह लॉकडाउन नहीं हटाएगा।
महाराष्ट्र पर कोरोनवायर संक्रमण की मार सबसे ज्यादा पड़ी है। वहां 690 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
सोमवार को मुंबई के वोकहार्ट अस्पताल में 26 नर्स और 3 डॉक्टर भी संक्रमित हो गए जिसके बाद अस्पताल को कंटेनमेंट ज़ोन बना दिया गया है।
may-be lockdown-will-continue-even-after 14-april-in-india
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button