breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

छोटी दिवाली पर जाने-अनजाने न करे यह गलतिया… होगा अशुभ

छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी और यम दीपावली के नाम से भी जाना जाता है।

narak chaturdeshi chhoti diwali par na kare yah galti

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिवाली कल है पर आज छोटी दिवाली है l लोग छोटी दिवाली भी बड़ी धूमधाम से मनाते है l

पर इस चक्कर में कई लोग गलत कदम उठा लेते है l जिसका असर उनकी जिंदगी पर होता है l

  • इस साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि नरक चतुर्दशी 3 नवंबर, बुधवार के दिन पड़ेगी। 
  • नरक चतुर्दशी तिथि आरंभ प्रातः 03 नवंबर 2021 प्रातः 09:02 
  • नरक चतुर्दशी तिथि समाप्त प्रातः  04 नवंबर 2021 प्रातः 06:03

नरक चतुर्दशी धनतेरस के दुसरें दिन यानी कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है।

इस दिन को छोटी दिवाली, रूप चतुर्दशी और यम दीपावली के नाम से भी जाना जाता है।

इस दिन मुख्य रूप से याम देव को प्रसन्न करने के लिए पूजन और दीपदान किया जाता है।

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के दिन कई काम है जो करने है और कई काम नहीं करने चाहियें l 

Happy Diwali 2021:दियों की रोशनी,लक्ष्मी का वास,अपनों को भेजें दिवाली पर ऐसे ही शुभकामना संदेश खास

narak chaturdeshi chhoti diwali par na kare yah galti

पहले हम बताते है की इस दिन क्या करना चाहिए l 

  • इस दिन यमराज को प्रसन्न करने के लिए दीपदान करने का विधान है।
  • इस दिन घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए और घर के भीतर और बाहर नाली के आस-पास भी दीया प्रज्ज्वलित करके रखना चाहिए।
  • इस दिन दीप दान करने से माता लक्ष्मी का वास घर में बना रहता है। 
  • नरक चतुर्दशी में होती है यमराज की पूजा 

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी औंधे मुंह गिरी,कांग्रेस ने किया सूपड़ा साफ

चलियें अब जानते है कौन से ऐसे काम है जो आज यानी नरक चतुर्दशी के दिन नहीं करने चाहिए 

  • नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी मांसाहार न करें। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जीव जंतुओं को हानि पहुंचाने और मांसाहार करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं।
  • नरक चतुर्दशी के दिन भूलकर भी झाड़ू को पैर न मारें और झाड़ू  को घर से फेंकें।
  • इस दिन कभी भी घर को पूरी तरह से बंद करके नहीं जाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन घर के मुख्य द्वार से माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है और बंद घर से वो वापस लौट जाती हैं। 

जोक्स – चावल से बर्फ बनाने का लाजवाब तरीका

  • इस दिन कलह कलेश न करें। ऐसा करने से लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि नहीं होती है और घर में गरीबी का वास होता है। (narak chaturdeshi chhoti diwali par na kare yah galti )
  • इस दिन घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी गन्दगी इकट्ठी नहीं करनी चाहिए। इसे याम की दिशा माना जाता है और इसे गंदा रखने से यमराज नाराज होते हैं। 
  • नरक चतुर्दशी के दिन कभी भी तेल का दान नहीं करना चाहिए। इससे घर की लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। 
  • इस दिन भूलकर भी देर से सोकर नहीं उठना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और घर में दरिद्रता आती है। 

https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/mohabbat-shayaris-love-shayri/

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button