
april bank holidays full list bank will be closed for 15 days in april
नई दिल्ली (समयधारा) Bank Holidays : जैसे ही महीने की पहली तारीख आती है,
कई लोग महीने की छुट्टियों का हिसाब-किताब बनाते है l इस बार अप्रैल महीने में 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे l
अप्रैल महीन की शुरुआत ही बैंक की छुट्टी से हो रही है। अप्रैल महीने के 30 दिन में 15 दिन बैंक के शटर बंद रहेंगे।
WhatsApp पर कौन छिपकर देख रहा है आपको, ऐसे करें पता
तो अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपू्र्ण है।
April Fool’s Day के मजेदार Funny चुटकुले जो आपको हँसा-हँसा कर पागल कर दें
अपने जरुरी काम को सेड्युल करने से पहले या फिर अचानक घर से निकलने से पहले एक बार हमारी हर सप्ताह की नीचे वाली लिस्ट जरूर देख लें।

कहीं ऐसे ना हो कि फाइनेशियल ईयर के शुरुआत वाले महीने में आप बैंक चल जाएं और वहां ताला लटका मिले।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच घर बैठें मनाएं Fool Day
april bank holidays full list bank will be closed for 15 days in april
महीने की शुरुआत यानि की आज 1 अप्रैल को बैंकों में आम आदमी का कामकाज नहीं होगा।
इसका मतलब है कि बैंक तो चालू रहेंगे पर ग्राहकों के लिए छुट्टी का दिन होगा।
अप्रैल महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे l लेकिन हाँ यह सभी छुट्टीयां एक साथ नहीं आ रही है।

पढ़े April Fool’s Day के पीछे की सभी सच्ची कहानियों बस एक क्लिक में
इसका कारण ये है कि हर त्यौहार अलग अलग आते है या हर एक राज्य में छुट्टी का अलग-अलग दिन है।
यानी बैंक की छुट्टियां राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती हैं।
जानिए अप्रैल महीने में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
Aprils Fools Day पर भेजें मुर्ख बनानेवाली शायरियां

पहला सप्ताह (1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच)
- 1 अप्रैल, गुरुवार – ओडिसा डे, बैंको के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर
- 2 अप्रैल, शुक्रवार – गुड फ्राइडे
- 4 अप्रैल, रविवार – ईस्टर (Easter)
- 5 अप्रैल – सोमवार – बाबू जगजीवन राम जयंती
- 6 अप्रैल – मंगलवार – तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव
april bank holidays full list bank will be closed for 15 days in april
दूसरा सप्ताह (8 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच)
- 10 अप्रैल – दूसरा शनिवार
- 11 अप्रैल – रविवार
- 13 अप्रैल – मंगलवार – उगाडी, तेलुगू न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पडवा, वैशाख, बिजु फेस्टिवल
- 14 अप्रैल – बुधवार – डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू
तीसरा सप्ताह (15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच)
- 15 अप्रैल – गुरुवार – हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
- 16 अप्रैल – शुक्रवार – बोहाग बिहू
- 18 अप्रैल – रविवार
- 21 अप्रैल – मंगलवार – राम नवमी
चौथा सप्ताह (21 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच)
- 24 अप्रैल – चौथा शनिवार
- 25 अप्रैल – रविवार – महावीर जयंती