breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Breaking News : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत

देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रेश में मौत

cds-general-bipin-rawat-wife-and-13-others died-in-helicopter-crash pm-modi-rajnath-singh-condole

तमिलनाडु (समयधारा) : CDS जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा MI-17V5 हेलीकॉप्टर कुन्नूर के पास क्रैश हो गयाl 

वायु सेना ने कहा कि IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भर रहा था। हेलीकॉप्टर में चालक दल सहित 14 लोग सवार थे।

CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,

एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बीसाई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे। 

नीलगिरी में क्रैश हुआ CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर l 

जाने सारे दुर्घटना से जुड़े सारे अपडेट (cds-general-bipin-rawat-wife-and-13-others died-in-helicopter-crash pm-modi-rajnath-singh-condole)

भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने CDS बिपिन रावत और 12 लोगों के निधन पर शोक जताया है।

उन्होंने कहा, “भारत में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ,

जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों ने अपनी जान गवां दी।

भूटान के लोग और मैं भारत और शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं,

जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है।

उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’

मोदी ने कहा, ‘जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे।

एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया।

सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। शांति।’

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से जुड़े विविध पहलुओं पर काम किया।

वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत,

उनकी पत्नी और 11 और लोगों के निधन पर दुख जताया है। (6.16pm)

IAF ने ट्वीट कर कहा, ‘गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला है कि

इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।

(cds-general-bipin-rawat-wife-and-13-others died-in-helicopter-crash pm-modi-rajnath-singh-condole)

भारतीय वायु सेना ने CDS जनरल बिपिन रावत सहित 12 अन्य लोगों के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन की घोषणा की। (6.08pm)

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को ले जा रहा

सेना (Army) का एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर (Kunnur) में दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया।

बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी और आर्मी के कई सीनियर अफसर भी हेलीकॉप्टर में सवार थे।

जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह भारतीय वायु सेना का MI-17V5 हेलीकॉप्टर था।

दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं। (5.50pm)

ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान Mi-17V5 के पायलट थे,

जो CDS जनरल बिपिन रावत सहित 14 कर्मियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

वह 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर हैं। (5.40pm)

PTI ने नीलगिरी कलेक्टर के हवाले से बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए IAF हेलीकॉप्टर के 14 में से तेरह लोग मारे गए। जिंदा बचा एक जीवित शख्स एक पुरुष है। (5.38pm)

(cds-general-bipin-rawat-wife-and-13-others died-in-helicopter-crash pm-modi-rajnath-singh-condole)

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की आज शाम साढ़े छह बजे बैठक होगी। ये बैठक प्रधानमंत्री के आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी। (5.15pm)

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 कर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है। DNA जांच से होगी शवों की पहचान। (4.53pm)

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button