कोरोना से रसोई हुई आबाद,चावल, आटा, दालें, आलू ,प्याज की कीमतों में कमी
कोरोना संकट के बीच आम लोगों के लिए राहत की खबर है। पिछले 1 महीने में जरूरी कमोडिटी जैसे चावल, आटा, दालें, आलू , प्याज की कीमतों में कमी देखने को मिली है इस साल फसलों का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हुआ है.
corona-effect : relief-to-common-people-decline-in-prices-of-essential-food-items
नयी दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है, दूसरी तरफ आम आदमी पर काम न होने से दोहरी मार पड़ी है l
पर इस बीच कोरोना काल में एक राहत भरी खबर आई है l
कोरोना संकट के बीच आम लोगों के लिए राहत की खबर है। पिछले 1 महीने में जरूरी कमोडिटी जैसे चावल, आटा, दालें, आलू ,प्याज की कीमतों में कमी देखने को मिली है इस साल फसलों का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हुआ है,
तो दूसरी तरफ मांग में भी कमी देखने को मिल रही है।
कोरोना संकट के दौरान खाने पीने की जरूरी वस्तुओं के दामों में गिरावट जारी है।
कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के आकंड़ों के मुताबिक पिछले 1 महीने में कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
आटा,दाल, चावल , खाने के तेल, आलू प्याज , टमाटर सस्ते हुए है।
corona-effect : relief-to-common-people-decline-in-prices-of-essential-food-items
29 रुपये प्रति किलो चावल के कीमत 1 महीने में 2 रुपये घटकर 27 रुपये प्रति किलो हो गई है,
जबकि 28 रुपये प्रति किलो आटे की कीमत 1 महीने में घटकर 27 रुपये पर पहुंच गई है।
इधर 86 रुपये प्रति किलो चने की दाल की कीमत 1 महीने में घटकर 76 रुपये पर पहुंच गई है।
वहीं 106 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलने वाले अरहर की दाल की कीमत 1 महीने में घटकर 101 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।
कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के आकंड़ों के मुताबिक 114 रुपये प्रति किलो मिलने वाले उड़द दाल की कीमत 108 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।
वहीं मूंग दाल की कीमतों में पिछले 1 महीनों में 5 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है।
31 रुपये प्रति किलो मिलने वाले टमाटर की कीमतों में भी 12 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
दरअसल खाने-पीने की चीजों में देखी जा रही गिरावट की वजह यह है कि इस साल फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है।
कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था में आई मंदी के चलते मांग में कमी देखने को मिली है।
वहीं फसलों का एक्सपोर्ट बंद होने से भी कीमतों में गिरावट आई है।
corona-effect : relief-to-common-people-decline-in-prices-of-essential-food-items