breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

PMGKY के तहत और तीन महीने सरकार देगी आपका एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF)

सरकार जून, जुलाई और अगस्त 2020 तक EPF में कंपनी और कर्मचारी की तरफ से PF का कॉन्ट्रिब्यूशन करेगी।

government-pay-epf contributions-of-employees-and-employer till-august-2020
नई दिल्ली (समयधारा) : सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि
वह अगले और तीन महीने तक एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड (EPF) में कंपनी और कर्मचारी, दोनों की तरफ से PF खुद जमा करेगी।

इसका मतलब है कि सरकार जून, जुलाई और अगस्त 2020 तक EPF में कंपनी और कर्मचारी की तरफ से PF का कॉन्ट्रिब्यूशन करेगी।

कैबिनेट 8 जुलाई को हुई बैठक में यह फैसला किया है।

PIB के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई है। इस ट्वीट के मुताबिक, “कैबिनेट ने  इस बात पर सहमति जता दी है कि

PMGKY या आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत अगले तीन महीने यानी जून से लेकर अगस्त 2020 तक 24 फीसदी PF का कॉन्ट्रिब्यूशन सरकार करेगी।

इसमें से 12 फीसदी कंपनी और 12 फीसदी कर्मचारियों की तरफ से है।”

कैबिनेट के इस फैसले से छोटे कारोबार करने वाली कंपनियों को बड़ी राहत मिली है जिनका धंधा लॉकडाउन की वजह से मंदा है।

government-pay-epf-contributions-of-employees-and-employer-till-august-2020

मौजूदा छूट के मुताबिक, इसका फायदा सिर्फ उन्हीं कंपनियों को मिलेगा

जिनके पास 100 से कम कर्मचारी हो और 90 फीसदी कर्मचारी की सैलरी 15,000 रुपए से कम होगा।

इसमें संगठित क्षेत्र के 80 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 4 लाख से ज्यादा संस्थाओं को इसका फायदा मिलेगा।

PF के मौजूदा नियम के मुताबिक, जिन कर्मचारियों की सैलरी 15,000 रुपए से ज्यादा है उनका EPF में मंथली कॉन्ट्रिब्यूशन देना अनिवार्य है।

इसमें 12 फीसदी कर्मचारी और 12 फीसदी कंपनी योगदान देती है।
government-pay-epf-contributions-of-employees-and-employer-till-august-2020

गौरतलब है कि देश भर में कोरोना का कहर जारी है l जिसके चलते पहले लॉकडाउन और फिर अनलॉक 1 जारी है l

पर देश में अभी भी कई जगह लॉक डाउन जारी है जिसके चलते कंपनीयों का कामकाज बंद है l 

भारत में कोरोना के कुल मामलें 7.50 लाख के आसपास हो चूके है l  

भारत में कोरोना फैलता ही जा रहा है l एक स्टडी के मुताबिक अगर कोरोना की वैक्सीन नहीं आई तो भारत में रोज के 2 लाख से ज्यादा केस सामने आयेगे l 

 

government-pay-epf-contributions-of-employees-and-employer-till-august-2020

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button