breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Holi Updates कोरोना वायरस से जंग, होली हुई बदरंग

सरकार ने होली खेलने पर जो मनाही लगाई है, इसके कारण न केवल होलसेल व्यापारी बल्कि छोटे व्यापारी को भी काफी नुकसान होगा.

holi updates in hindi corona holi 

नई दिल्ली (समयधारा) : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से लोग बेहद डरे हुए है l इस वजह से होली का रंग बिगाड़ दिया है l 

दिल्ली और मुंबई में पहले ही होली खेलने पर प्रतिबंध लग गया है l वही देश के कई राज्यों में कोरोना के कारण यह स्थिति बनी हुई है l 

वही कई जगह पानी वाली होली पर बैन लगा है l ऐसे ही एक राज्य गुजरात में  सरकार ने रंग और पानी से खेली जानेवाली होली पर प्रतिबंध लगाया है,

जिसके कारण गुजरात के छोटे कारोबारियों को लाखो रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।

holi 2021-मचाएं होली का धमाल,भेजकर इन शुभकामनाओं का गुलाल

अहमदाबाद की दुकानों पर कोरोना की मार पड़ गई है। होली से पहले यहां काफी हलचल रहती थी लेकिन इस साल ग्राहक गायब हैं।

रुपाणी सरकार ने राज्य में रंग और पानी से होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस वर्ष सरकार ने होली खेलने पर जो मनाही लगाई है,  इसके कारण न ही केवल होलसेल व्यपारी  बल्कि छोटे व्यापारी को भी काफी नुकसान होगा।

holi updates in hindi corona holi 

साल में एक बार यह त्योहार आता है। इसके लिए पिचकारी, रंग वगैरह का नया स्टॉक खरीदा था। अगले वर्ष इसकी कीमत जीरो है।

वैसे तो कलर का उत्पादन गुजरात में ही होता है लेकिन पिचकारी अन्य राज्यों से या फिर चाइना से इंपोर्ट की जाती है।

थोक व्यापारी के साथ छोटे कारोबारी को घाटा हो रहा है।

अहमदाबाद में  होली पर 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता था लेकिन इस बार तो कोरोना से मंदी है। कारोबारियों को उम्मीद है सरकार कोई मदद जरूर करेगी।

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button