
india-corona-cases-9534964 recovered-case-8973373 active-case-422943 death-toll-138648
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना के नए मामलों में कमी का दौर जारी है l
देशभर में कोरोना के मामलों में कमी जारी है l
आज 35,551 नए केसों के साथ ही भारत में कोरोना के कुल केस 95 लाख से ज्यादा दर्ज किये गए l
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से अभी भी दिल्ली वासी का हाल बेहाल है, नए केसों में आज फिर तेजी दर्ज की गयी l
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भी कमी देखी गयी l वही महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा भी काफी कम रहा है l
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :
- महाराष्ट्र – 18,32,176 (3,350) व मौतें – 47,357 (111)
- कर्नाटका – 8,87,667 (1,440) व मौतें – 11,808 (16)
- आंध्रप्रदेश – 8,69,412 (663) व मौतें – 7,003 (7)
- तमिलनाडू – 7,84,747 (1,428) व मौतें – 11,733 (11)
- केरल – 6,14,673 (6,316) व मौतें – 2,298 (28)
- दिल्ली – 5,78,324 (3,944) व मौतें 9,342 (82)
- उत्तर प्रदेश – 5,47,308 (1,763) व मौतें – 7,817 (29)
- पश्चिमबंगाल – 4,90,070 (3,271) व मौतें – 8,527 (51)
- ओडिशा – 3,19,583 (480) व मौतें – 1,750 (06)
- राजस्थान – 2,72,400 (1990) व मौतें – 2,350 (19)
पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू होने के बाद अब काबू में आ गया है l
रोज 80-90 हजार से केस गिरकर करीब-करीब 30-50 हजार के आस पास केस आ रहे है l
india-corona-cases-9534964 recovered-case-8973373 active-case-422943 death-toll-138648
- 01 दिसंबर – 31,118 नए केस
- 02 दिसंबर – 36,604 नए केस
- 03 दिसंबर – 35,551 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 5 लाख 78 हजार 324 के पार पहुँच गयी है l
वही मरने वालों की संख्या भी 9,342 हजार को पार कर चुकी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 2.50 लाख को पार कर चूके है l
india-corona-cases-9534964 recovered-case-8973373 active-case-422943 death-toll-138648
आज (3 दिसंबर ) देश में कोरोना के कुल 35,551 नए केस दर्ज किये गएl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 95,34,964 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 4,22,943 हैl
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।
पिछले 24 घंटे में 526 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,726 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 89,73,373 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
india-corona-cases-9534964 recovered-case-8973373 active-case-422943 death-toll-138648
देश के अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- तेलंगाना- 2,71,492 मौतें – 1,465
- छतीसगढ़ – 2,40,863 मौतें – 2,919
- हरियाणा – 2,37,604 मौतें – 2,488
- बिहार – 2,35,839 मौतें – 1,274
- असम – 2,13,171 मौतें – 983
- गुजरात – 2,12,769 मौतें – 4,018
- मध्य प्रदेश – 2,08,924 मौतें – 3,287
- पंजाब – 1,53,308 मौतें – 4,842
- जम्मू कश्मीर – 1,11,130 मौतें – 1,708
- झारखंड – 1,09,538 मौतें – 971
- उत्तराखंड – 75,784 मौतें – 1,251
- गोवा – 48,241 मौत – 693
- हिमाचल प्रदेश – 41,860 मौतें – 677
- पांडेचेरी – 37,079 मौत – 612
- त्रिपुरा – 32,803 मौत – 372
- मणिपुर – 25,390 मौत – 291
- चंडीगढ़ – 17,642 मौतें – 281
- अरुणाचल प्रदेश – 16,320 मौत – 54
- मेघालय – 11,954 मौते – 114
- नागालेंड – 11,254 मौतें – 64
- लद्दाख – 8,623 मौतें – 119
- सिक्किम – 5,072 मौत – 111
- अंडमान निकोबार – 4,723 मौतें – 61
- मिजोरम – 3,881 मौत – 6
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 3,340 मौत – 2






