
india corona updates in hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं।
एक्टिव केस के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है ।
यहां फिलहाल 78,212 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
बीते 15 दिन में यहां करीब 40 हजार के आसपास एक्टिव केस बढ़े हैं।
वहीं, केरल भी करीब-करीब 50 हजार के आसपास एक्टिव केस के साथ दूसरे नंबर पर है।
रविवार को देश में 15,510 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
वही 11,288 लोग ठीक हुए और 106 की मौत हो गई। अब तक 1.11 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
इनमें 1.07 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। 1.57 लाख की मौत हो चुकी है। 1.68 हजार से ज्यदा लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
अब बात करते है कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की l india corona updates in hindi
महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है।
साथ ही जिला प्रशासन ने पहले से लगाए गए प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है।
कई जिलों में संक्रमण के कई केस सामने आए हैं, इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल (Pune Mayor Murlidhar Mohol) ने कॉलेज, स्कूल और निजी कोचिंग संस्थाओं को 14 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है।india corona updates in hindi
इसके अलावा, रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच किसी भी पब्लिश मोमेंट्स की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुणे शहर में पहले से लागू प्रतिबंधों को 14 मार्च तक बढ़ा दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा ऐसा कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए किया गया है।
पुणे के अलावा राज्य के हिंगोली में भी कोरोना की वजह से सात दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है।
वहीं, औरंगाबाद में 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे। हिंगोली जिला में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष रुपेश जयवंशी सात दिन का कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है।
जिलाधीश की ओर से जारी आदेश के अनुसार हिंगोली जिला में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में एक मार्च सुबह सात बजे से कर्फ्यू शुरू होगा तथा सात मार्च को रात 12 बजे तक लागू रहेगा।india corona updates in hindi
वहीं, औरंगाबाद के शहर क्षेत्र की सीमा शनिवार को कोरोना के 239 नए मामले और ग्रामीण इलाकों से 57 नए मामले सामने आए।
पांडे ने संस्थान और विद्यालयों के मालिकों को आगाह किया कि जो लोग इस आदेश का उल्लंघन करेंगे, एएमसी प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
आदेश ने यह भी कहा कि शहरों में कोरोना संक्रमण के कम मामले सामने आने के कारण सभी माध्यमिक और जूनियर कॉलेज कक्षाएं संचालित की गई थीं।
छात्र भी बड़ी संख्या में शिक्षा के लिए विद्यालय पहुंच रहे थे, लेकिन एक बार फिर शहर में कोरोना महामारी तेजी से फैलने लगी है।