कोरोना में है खाने के लाले, इन गरीबों ने दारु के लिए लाखों खर्च डाले
दिल्ली में दारु पर लगा 70 फीसदी स्पेशल कोरोना चार्ज, देश में कही मारामारी तो कही दुकानों से शराब नदारद
lockdown liquor-wine-beer-shop india-news-updates-in-hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में इस समय कातिल कोरोना का कहर जारी है l
इस वजह से पिछले 40 दिनों से देश भर में लॉकडाउन जारी था l 4 अप्रैल से तीसरे लॉकडाउन की शरुआत हुई l
वही 4 अप्रैल से कुछ इलाकों में तीसरे लॉकडाउन में छूट के साथ कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है l
देश भर में कई दुकानों को खोलने की अनुमति गृह मंत्रालय ने दी है जिनमे दारु की दुकाने यानि की WINE शॉप को भी खुलने की इजाजत दी गयी है l
अब गरीब भारत में जहाँ एक समय के खाने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहते है l
कोरोना लॉकडाउन में पी रहे है शराब? तो होगी आपकी हालत बहुत खराब
जहाँ इस कोरोना महामारी के दौरान न जाने कई लोग भूखे ही सो जाते है या पानी बिस्कुट खाकर अपना गुजारा कर रहे है l
उसी भारत देश में कल का यह नजारा देख आप हैरान रह जायेंगे l
lockdown liquor-wine-beer-shop india-news-updates-in-hindi
जैसे ही लोगों को पता चला कि 4 अप्रैल से कई इलाकों में शराब की दुकाने खोलने की इजाजत दे दी है l
लोग सुबह 6 बजे से ही दूकान के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगा चुके थेl देश के कई इलाकों में यह कतारें 3 से 4 किलोमीटर लंबी देखी गयी l
लोग ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मजाक उड़ाया l लोग शराब को लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे l
दारु को खरीदने को लेकर कही जगह हाथा पाई की खबरे भी आई l
दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर व देश के कई हिस्सों में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी l
इसी के चलते कई इलाकों में शराब की दुकोनो को बंद भी कराना पड़ा l
इतना ही नहीं कई जगह पुलिस को लाठीचार्ज करने की नौबत आन पड़ी l
May में कोरोना हुआ और कातिल, चार दिनों में नए 9483 केस
दिल्ली सरकार ने तो बाकायदा शराब पर 70 फीसदी कोरोना टैक्स लगा दिया है l
lockdown liquor-wine-beer-shop india-news-updates-in-hindi
मतलब अब दिल में एक दारु की बोतल जिसकी कीमत अगर 100 रुपये है तो उसे उसके 170 रुपये देने होंगे l
वही 500 की दारु का आपको 850 देना होगा और अगर आपने कही 2000 की दारु लेनी है तो अब उसका आपको 3400 देने होंगे l
वाह भाई वाह कोरोना ने देश के उन लोगों का चेहरा भी सामने ला दिया जो गरीबों को खाना खिलाने में पीछे नजर आते है l
पर दारु की दूकान पर शराब खरीदने में सबसे आगे रहते है l
कोरोना के कहर से सबसे रईस भारतीय ने दुबई में खुदकुशी की
वही ऐसे कई गरीब लोग जो आप से खाने के नाम पर पैसा लेकर जाते है और दारु की दूकान पर पर दारु लेते दिखाई दियें है l
हमारे कुछ पाठकों ने कल दारु के कुछ बिल हमें भेंजे जिन्हें देख आपकी भी आँखे खुल गरीब भारत को लेकर खुल जायेगी l
lockdown liquor-wine-beer-shop india-news-updates-in-hindi
lockdown 3: आज से उप्र में इन चीजों पर छूट और प्रतिबंध