breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

Unlock 5 में क्या खुलेगा क्या रहेगा अभी भी बंद, जानियें सब कुछ

1 अक्टूबर से अनलॉक 5 की शुरुआत होगी, अब अनलॉक 5 में किन पर प्रतिबंध लगेगा और किनपर नहीं चलियें बताते है

unlock-5 guidelines know-what-unlock-5 open-and-close

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना वायरस से संपूर्ण भारत में पहले लॉकडाउन लगा था l उसके बाद लॉकडाउन को खोला गया l

जब लॉकडाउन खोला गया तो उसे अनलॉक का नाम दिया गया  

और अब Unlock 5 की शुरुआत होगी l 

1 अक्टूबर से अनलॉक 5 की शुरुआत होगी l अब अनलॉक 5 में किन पर प्रतिबंध लगेगा और किनपर नहीं चलियें बताते है l 

देश में 1 अक्टूबर से अनलॉक 5 लागू हो जाएगा। लेकिन देश में स्कूलों को खोलने के लिए फिर से गाइडलाइंस में कुछ खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।

हालांकि हेल्थ मिनिस्ट्री (Health Ministry) ने सख्त गाइडलाइंस (strict guidelines) जारी की थी,

लेकिन कई राज्यों मे अभी तक फिर से स्कूल खोलने का विकल्प का चुनाव नहीं किया।

unlock-5 guidelines know-what-unlock-5 open-and-close

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों ने 5 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का विकल्प चुना।

जिन राज्यों में छात्रों को अपनी मर्जी से स्कूल जाने की मंजूरी मिली हुई थी, वहां छात्रों की उपस्थिति बेहद कमजोर रही।

कुल मिलाकर इससे यह पता चलता है कि अभी भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है।

देश के कोरोना संक्रमित सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र ने अनलॉक 5 में कुछ रियायत देने की घोषणा कर दी है l 

महाराष्ट्र सरकार ने रेस्टोरेंट और बीयर बार खोलने का फैसला किया है, जहां बैठकर लोग खाना खा सकेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने NRAI, AHAR, HRAWI जैसे कई रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ सोमवार को बैठक की और उसके बाद यह फैसला लिया।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य के रेस्टोरेंट और बीयर बार करीब 6 महीने से बंद हैं। हालांकि, टेक अवे (take away) सर्विस चालू है।

unlock-5 guidelines know-what-unlock-5 open-and-close

इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में रेस्टोरेंट और बार को 50% कैपिसिटी के साथ खोलने की इजाजत दी जाएगी।

इसके लिए राज्य सरकार जल्दी ही गाइडलाइंस जारी करेगी।

आपको बता दे कि अनलॉक-4 (unlock-4) के लिए जारी गाइडलाइंस में केंद्र सरकार ने रेस्टोरेंट के खोलने पर फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा था।

रेस्टोरेंट और बार के खुल जाने से प्रत्यक्ष तौर पर (direct) कम से कम 60 लाख लोगों और अप्रत्यक्ष (indirect) रूप से 1.8 करोड़ लोगों को फायदा होगा,

जो हॉस्पिटेलिटी सेक्टर से जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हॉस्पिटेलिटी सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 18,056 नए मामले आए,

इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13,39,232 हो गया और अब तक इससे 35,571 लोगों की जान गई है।

unlock-5 guidelines know-what-unlock-5 open-and-close

Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button