breaking_newsदेशराजनीति

300 सीटें जीतने का दम भरने वाले मोदी अब गठबंधन की सरकार बनाने की बात करने लगे : अखिलेश यादव

आजमगढ़,1 मार्च :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि कल तक विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने का दम भरने वाले मोदी और भाजपा के लोग अब गठबंधन की सरकार बनाने की बात करने लगे हैं।

अखिलेश ने यहां सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहले तो प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के लोग कहते थे कि भाजपा 300 सीटें जीतेगी। मऊ तक चुनाव आते-आते वे कह रहे हैं कि छोटे दलों के सहयोग से सरकार बनेगी। 

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में मोदी इसलिए नहीं आए, क्योंकि उन्हें मालूम हो गया है कि यहां की सभी 10 सीटें सपा जीत रही है।

सपा अध्यक्ष का इशारा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोमवार को मऊ में अपनी रैली में दिए गए उस बयान की तरफ था, जिसमें उन्होंने सपा और बसपा पर त्रिशंकु विधानसभा बनाने का खेल खेलने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि वैसे तो भाजपा जीतने ही वाली है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो छोटे दलों के सहयोग से सरकार बनेगी।

अखिलेश ने चुनाव के दौर से गुजर चुके क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने के प्रधानमंत्री के आरोप को भी गलत बताते हुए कहा कि ऐसी बातें करने से पहले मोदी को पहले चरण के चुनाव से गुजरे किसी भी जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति का पता लगाना चाहिए था।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मौजूदा विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। जाहिर है कि इससे जनता का भविष्य भी जुड़ा है। मैंने भाजपा और प्रधानमंत्री से कहा कि जिस जिले में उनका कार्यक्रम हो तो बताएं कि वहां के लिए उनकी सरकार ने क्या काम किया है। तीन साल गुजर गए, मगर कोई भी काम बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।”

उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद सामने आए कालेधन के आंकड़ों को छुपाकर बड़े लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button