Bharat Bandh:देशभर में किसानों का आज भारत बंद,विपक्षी पार्टियों ने भी दिया समर्थन
भारत बंद के दौरान मेडिकल इमरजेंसी सेवा और एंबुलेंस को छूट दी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों को हिदायत दी है कि वह मेडिकल इमरजेंसी के लिए रास्ता न रोकें और शांति-व्यवस्था बनाएं रखें।
Bharat-Bandh-on-27-September-by-farmers
नई दिल्ली:नए कृषि कानूनों(New farm laws)के विरोध में देशभर के किसानों ने आज,सोमवार 27 सितंबर को भारत बंद का आव्हान किया(Bharat-Bandh-on-27-September-by-farmers)है।
भारत बंद(Bharat-Bandh)सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।
किसानों द्वारा बुलाये गए भारत बंद को कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों का समर्थन प्राप्त(opposition supports) हुआ है।
Bharat Bandh 2020:कल किसानों ने बुलाया भारत बंद,जानें आप पर क्या पड़ेगा असर
आज का भारत बंद संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में देशभर के किसानों द्वारा समर्थित आंदोलन(Farmers protest)है।इस दौरान किसानों से शांति बनाएं रखने की अपील की गई है।
इतना ही नहीं,भारत बंद के दौरान मेडिकल इमरजेंसी सेवा और एंबुलेंस को छूट दी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों को हिदायत दी है कि वह मेडिकल इमरजेंसी के लिए रास्ता न रोकें और शांति-व्यवस्था बनाएं रखें।
हालांकि मालवाहक गाड़ियों के लिए दिल्ली,यूपी समेत तमाम बॉर्डर पर किसान सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रास्ता बंद (Bharat-Bandh-on-27-September-by-farmers)रखेंगे।
कई ट्रांसपोर्ट एजेंसियों ने भी किसानों के भारत बंद को अपना समर्थन दिया है।
इस दौरान जानमाल को नुकसान न पहुंचाने के भी निर्देश संयुक्त किसान मोर्चा ने दिए है। उन्होंने इस भारत बंद को महात्मा गांधी के पद्चिन्हों पर चलने वाला बताया है।
इसके साथ ही इस बंद में सभी भारतीयों से शामिल होने का आग्रह किया गया है।
BharatBandh:गृहमंत्री अमित शाह ने शाम को किसान नेताओं को मीटिंग के लिए बुलाया
40 से ज्यादा किसान संगठनों के निकाय एसकेएम(SKM) ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले साल 27 सितंबर, 2020 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने तीन किसान विरोधी काले कानूनों को मंजूरी दी थी और उन्हें लागू किया था।
कल सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक देशभर में पूरी तरह से बंद रहेगा।”
राष्ट्रव्यापी भारत बंद(Nationwide Bharat bandh)को अपना समर्थन देने वाली पार्टियों में कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, वाम दलों और स्वराज इंडिया शामिल हैं।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस व पार्टी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ‘भारत बंद’ का समर्थन करेंगे।
@INCIndia & our workers will extend our full support to the peaceful Bharat Bandh called by farmer unions tomorrow, the 27th September.
We believe in the right of our farmers & we will stand by them in their fight against the black farm laws.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) September 26, 2021
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम अपने किसानों के अधिकार में विश्वास रखते हैं और काले कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई में साथ खड़े रहेंगे।”
उन्होंने कहा, ‘‘सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों, संगठन प्रमुखों से अनुरोध है कि वे देशभर में शांतिपूर्ण भारत बंद में हमारे अन्नदाता के साथ आएं।”
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों के द्वारा कल बुलाए गए ‘भारत बंद’ का समाजवादी पार्टी पूर्ण समर्थन करती है।
किसान विरोधी काले कानूनों को वापस ले सरकार।
Bharat-Bandh-on-27-September-by-farmers
भाजपा सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों के द्वारा कल बुलाए गए "भारत बंद" का समाजवादी पार्टी पूर्ण समर्थन करती है।
किसान विरोधी काले कानूनों को वापस ले सरकार।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 26, 2021
इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैट ने पानीपत में किसान महापंचायत(Kisan Mahapanchayat) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार को तीन कृषि कानूनों को जल्द से जल्द निरस्त करना चाहिए।
Farmers Protest:कृषि कानून पर नहीं झुकेगी सरकार,किसानों के साथ आज बैठक रद्द
यदि नहीं, तो संयुक्त किसान मोर्चा देश के हर हिस्से में जाएगा, केंद्र सरकार के खिलाफ बैठकें और विरोध प्रदर्शन करेगा और चुनावी राज्यों में अभियान चलाएगा।
Bharat-Bandh-on-27-September-by-farmers